Jawan Advance Booking: रिलीज से पहले ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, बंपर बुकिंग देखकर हर कोई हिल गया

किंग खान का जलवा ही कुछ ऐसा है कि वह जब जब आते हैं तो रिकॉर्ड बनाते हैं. अब शाहरुख़ खान की नई फिल्म Jawan रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही रिकॉर्ड तोड़ टिकट बुक हो रहे हैं. Jawan Advance Booking नंबर ऐसे आ रहे हैं जिसको देखकर यकीन करना मुश्किल हो जा रहा है. पहले ही दिन 12 घंटे के अंदर ही जवान फिल्म की कई लाख टिकट बिक गई. अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है, अब आगे देखिये क्या क्या इतिहास रचने वाले हैं.

Jawan Advance Booking ने रचा इतिहास

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म Jawan Movie ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. अभी रिलीज को 5 दिन बचे हैं, लेकिन किंग खान हैं रुकने वाले कहा. दिलचस्प बात तो यह है कि, शाहरुख़ खान अब अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड जवान से तोड़ने की पूरी तयारी कर चुके हैं. इसका अंदाजा एडवांस बुकिंग से लग रहा है.

ऐसा मानों की जनता बस इसी बात का इंतजार कर रही थी, कब जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो और वह अपनी टिकट बुक करें. शुरू होते ही मात्र 12 घंटों के अंदर ही जवान फिल्म की 2 लाख से अधिक टिकट बिक गई. यह अब तक का सबसे तेजी से बुक होने का रिकॉर्ड है. इसमें डेढ़ लाख टिकट नेशनल सिनेमा हॉल्स के हैं.  इससे पहले पठान भी इतनी तेजी से एडवांस बुकिंग में आगे नहीं निकली थी. अब यह तो तय है कि, फिल्म की एडवांस टिकट सेल ही 6 लाख से अधिक हो जाएगी.

Jawan Movie यह रिकॉर्ड बनाने जा रही है

शाहरुख़ खान, नयनतारा, दीपिका और विजय सेतुपति वाली फिल्म जवान अब कई नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. इसमें सबसे पहला रिकॉर्ड है ओपनिंग डे, यानी पहले ही दिन सबसे अधिक कमाई करने का. इस बार फिल्म तमिलनाडु और अंदर प्रदेश से लेकर वेस्ट बंगाल में भी बड़ी तूफानी कमाई करने वाली है.

जवना फिल्म सबसे तेज 100 करोड़, 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है. जिस हिसाब से फिल्म का दर्शकों में क्रेज नजर आ रहा है. उसको देखकर सिनेमा हॉल वाले भी हैरान हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए सुबह 6 बजे और रात के 12 बजे के बाद का भी शो रखना पड़ रहा है. देश ही नहीं विदेशों में भी शाहरुख़ की फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Leave a Comment