बॉलीवुड के जवान ने वो धमाल मचाया है, जिसके आगे बड़े बड़े नतमस्तक हो गए हैं. भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 भी किंग खान शाहरुख़ की सुनामी में उड़ गई है. रिकॉर्ड तो रोजाना ऐसे बन रहे हैं जैसे मानों मजाक हो गया है., फिल्म हर दिन 100 करोड़ से अधिक की कमाई करते हुए महज 5 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. आइये आपको बताते हैं अब भारत में कैसे 5 दिन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है.
जवान के आगे बेदम हुए बाहुबली
जी हां भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 को माना जाता है. फिल्म ने देश भर में करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन अब जवान के आगे बाहुबली भी बेदम हो गया है. यह कमाल सिर्फ 5 दिन में ही हो गया है. आपको बता दें कि, जवान फिल्म ने महज 5 दिन में ही वर्ल्डवाइड 650 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है,
यही नहीं यह फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ वर्ल्डवाइड और हिंदी में सबसे तेज 300 करोड का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ अब फिल्म ने बाहुबली 2, ग़दर 2, केजीएफ 2, RRR, पुष्पा और यहाँ तक की खुद शाहरुख़ ने अपनी फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस तूफान को देख बड़े बड़े सदमे में चले गए हैं. लोगों को यकींन नहीं हो रहा कि, इतना बड़ा नंबर फिल्म ने 5 दिन में ही हासिल कर लिया है.
6 दिन में 300 करोड़ कलेक्शन कर जवान बनी नंबर 1 फिल्म
एक तरफ तो शाहरुख़ खान की फिल्म जवान दुनिया भर में रिकॉर्ड बनाते हुए नंबर 1 पर आ गई है. तो उधर फिल्म ने भारत में भी सभी फिल्मों को पछाड़ कर नंबर 1 का टाइटल हासिल कर लिया है. हिंदी में भी फिल्म बड़े रिकॉर्ड के साथ महज 5 दिन में 300 करोड़ की कमाई कर पहले नंबर पर आ गई है.
‘JAWAN’ FASTEST TO ENTER ₹ 300 CR…
⭐️ #Jawan: Day 6 [Tue]
⭐️ #Pathaan: Day 7
⭐️ #Gadar2: Day 8
⭐️ #Baahubali2 #Hindi: Day 10
⭐️ #KGF2 #Hindi: Day 11
⭐️ #Dangal: Day 13
⭐️ #Sanju: Day 16
⭐️ #TigerZindaHai: Day 16
⭐️ #PK: Day 17
⭐️ #War: Day 19
⭐️ #BajrangiBhaijaan: Day 20
⭐️… pic.twitter.com/0k6E5z52EK— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2023
भारत में सबसे तेज 5 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नंबर 1 जवान, दूसरे नंबर पर है पठान (7 दिन), गदर 2 (8 दिन), बाहुबली 2 (10 दिन) इसी तरहस इ अन्य फिमेन भी जिसमे आमिर की दंगल, सलमान की टाइगर जिन्दा है सभी जवान से बहुत पीछे रह गई हैं. यानी किंग खान ने फिर से इतिहास रचते हुए खुद को भारतीय सिनेमा का बादशाह साबित कर दिया है. अब दिलचस्प देखना यह है कि, फिल्म कहाँ जाकर रूकती है. क्या यह लाइफटाइम कलेक्शन में भी सबको पीछे छोड़ देगी.