Box office पर आई Jawan की सुनामी, फिल्म ने 3 दिन में ही कर डाली 350 करोड़ से अधिक की कमाई

जवान बनकर शाहरुख़ खान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है., जनता में इतना भयानक क्रेज देखने को मिल रहा, मानों दिवाली आ गई हो. या कोई बड़े त्यौहार के जश्न में लोग डूबे हैं. हर तरफ देश भर में सिर्फ जवान की गूंज सुनाई दे रही है. यही वजह है कि, Jawan फिल्म ने महज तीन दिन में 300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. आइये आपको बताते हैं कि, हिंदी, तमिल तेलुगु और विदेशों में अलग अलग कितना कलेक्शन हुआ है.

Jawan बॉक्स ऑफिस पर बनी नंबर 1

जाहिर है जवान फिल्म का क्रेज बहुत बड़ा है. जनता इस कदर इसे प्यार दे रही मानों देश में उत्सव हो और त्योहार चल रहा है. बम्पर क्रेज को देखते हुए कई सिनेमा हॉल में देर रात के शो चल रहे हैं. लोग सुबह सुबह ही थिएटर में पहुँच जा रहे हैं. फिल्म ने तीन दिन में ही उतनी कमाई कर ली है जितना अक्षय, कंगना, अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्म लाइफ टाइम में नहीं कमा पाती हैं.

जी हां जवाणफिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस करीब 400 करोड़ जा पहुंचा है. सिर्फ 3 दिन में इतनी कमाई आज तक किसी भी फिल्म ने नहीं की थी. साऊथ वाले बड़े बड़े दिग्गज भी शाहरुख़ का जलवा देखकर हैरान हैं. इससे पहले हिंदी सिनेमा का कोई भी स्टार नहीं है जिसकी फ़िल्में अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया में 40 करोड़ या उससे अधिक की कमाई एक दिन में कर पाएं.

इण्डिया में जवान फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है?

बात करें भारत में जवान फिल्म के कलेक्शन की तो यह भी ऐतिहासिक नजर आ रहा है. फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में ही 200 करोड़ के करीब का आंकड़ा छू लिया है. सिर्फ हिंदी के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 58 करोड़ और तीसरे दिन बड़ी उछाल के साथ 75 करोड़ रुपये.

यानी शाहरुख़ ने इतिहास ही नहीं रचा है, बल्कि वो रिकॉर्ड बना दिया है जिसको छू पाना या सोच पाना भी मुश्किल है. इस तरह का प्यार किसी भी हिंदी फिल्म या साऊथ की फिल्म को हिंदी दर्शकों ने नहीं दिया है. यह रिकॉर्ड तोडना राजामौली के बस की बात भी नजर नहीं आ रही है. जवान ने अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Leave a Comment