बॉक्स ऑफिस के असली किंग फिर से लौट आये हैं. जी हां बादशाह शाहरुख़ खान ने जवान बनकर एक नया इतिहास रच डाला है. अब तक यह काम कोई भी बड़ा सुपरस्टर नहीं कर पाया था. लेकिन अब शाहरुख़ खान तो किंग हैं. उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया. Jawan Box Office पर इस कदर तूफ़ान लाये है कि इसको रोक पाना अब मुश्किल लग रहा है. फिल्म ने महज 2 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Jawan Box Office 2 दिन कलेक्शन
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया है. इसके आगे पीछे जितनी भी फ़िल्में थीं वह सब अब गायब हो गई हैं. गदर भी हवा में उड़ गई. अब शाहरुख़ अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. फिल्म का क्रेज देखकर लग रहा है यह बाहुबली और पुष्पा का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
जी हां देश के साथ विदेशों में भी शाहरुख़ खान का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म कमाई के मामले में नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है. यह बात तो रिलीज से पहले ही पता चल रही थी. जो अब बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में Jawan Box Office 235 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है. यह अब तक कोई भी मेगा स्टार नहीं कर स्का है. अब यह आंकड़ा बस टाइगर सलमान ही तोड़ सकते हैं.
Jawan Box Office इण्डिया में कितना हुआ?
वहीं अगर बात करें जवान के इण्डिया कलेक्शन की तो यहाँ भी रिकॉर्ड बन रहे हैं. दो दिन में ही इतनी बम्पर ओपनिंग हसिल की है जो एक नया इतिहास है. Jawan Box Office इण्डिया में भी पहले दिन करीब 80 करोड़ रुपये था, तो वहीं दूसरे दिन भी यह नंबर करीब 60 करोड़ रुपये है. इस तरह से सिर्फ भारत में ही जवान फिल्म ने दो दिन में करीब 150 करोड़ की कमाई दर्ज की है.
#Jawan #BoxOffice KING KHAN ROARS
Hindi: (All India) Net
Day 1: 65.50 cr (74.50 cr)
Day 2: 47.75 cr (52.50 cr)
Total: 113.25 cr (127.25 cr)
Worldwide gross:
Day 1: 129.60 cr
Day 2: 102 cr
Total: 231 cr
Domestic weekend: 250 cr All India
Weekend worldwide gross 485… https://t.co/bJB6FO8hsn pic.twitter.com/7deiIzugTu
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) September 8, 2023
इसके अलावा अगर बात करें सिर्फ हिंदी के कलेक्शन की, तो Jawan Box Office हिंदी में भी काफी शानदार और रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जवान ने पहले ही दिन 65 करोड़ की कमाई कर हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. वहीं दूसरे दिन भी यह आंकड़ा 52 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी फिल्म ने रिकॉर्ड करीब 23 करोड़ की दो दिन में कमाई दर्ज की है.