बॉलीवुड अभिनेत्री और नेत्री जया बच्चन लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वह लगातार भाजपा पर पलट’वा’र करते हुए ती’खे ह’मले कर रही हैं. बीते दिन तो वह इतना गुस्सा हो गई थीं कि, उन्होंने भाजपा को श्रा’प तक दे दिया था. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. तो अब एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अब जनता इनका घमंड जल्द तोड़ेगी इनके दिन जा रहे हैं.
गौरतलब है कि, पिछले काफी समय से सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. इसके पीछे की वजह है आगामी विधानसभा के चुनाव जिसमे हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झों’की हुई है.
इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के चुनाव तैयारियों की चर्चा हो रही है. जाहिर है देश की नजर यूपी चुनाव पर ही बनी हुई हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी से लेकर योगी और प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश जोर शोर से जनता को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहे हैं.
रैलियों में पीएम मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी पर लाल टो’पी को लेकर जो बयान दिया गया. उसके बाद से लगातार सपा के सभी नेता भाजपा और मोदी सरकार को नि’शा’ने पर ले रहे हैं.
इसी कड़ी में बीते दिन जया बच्चन ने कहा था कि, ला’ल टो’पी से मोदी जी घ’बरा गए हैं इसलिए लगातार शिलन्यास कर रहे हैं. तो अब उन्होंने भाजपा के दिन जाने की बात कह दी.
दरअसल ज्या बच्चन ने पीएम के बयान और अन्य मुद्दों पर भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने न्यूज 24 के रिपोर्र्टर से बात करते हुए कहा अब भाजपा के दिन जा रहे हैं और जनता इनका घमंड बहुत जल्द तोड़ेगी.
वह कहती हैं- मोदी सरकार को ज्यादा घमंड नहीं करना चाहिए अब यह जल्द टू’ट’ने जा रहा है. अब उनका यह बयान भी चर्चा में बना हुआ है.
बता दें कि, सपा नेत्री जया बच्चन इससे पहले भी भाजपा पर जमकर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने सदन में भाजपा नेताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, मैं श्रा’प देती हूं भाजपा का अंत जल्द होगा.
इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और लोगों ने इस बयान को उनकी नाराजगी बताई थी और इसको ऐश्वर्या राय से हो रही पूछताछ से जोड़कर देखा था. बहरहाल ज्या लगातार मोदी सरकार और भाजपा पर नाराजगी जाहिर कर रही हैं.