तीरथ रावत के बयान से जया बच्चन नाराज, कहा- अप’राध को बढ़ावा देने वाला बयान है! मानसिकता खराब

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Jaya Bachchan angry on Tirath Rawat) ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक बयान दिया जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. महिलाओं ने तो मानों उनके खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया है. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को फ’टी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे उनके परिवार और समाज में क्या संदेश जाएगा. बच्चों पर उनका क्या प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में अब इस बयान की वजह से उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.

हाल ही में दिल्ली महिला कांग्रेस ने फ़’टी जींस पहनकर रैली निकाली और सीएम के बयान का विरोध किया। इस बीच अभिनेत्री और नेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी सीएम तीरथ रावत पर पलटवार किया। हाल ही में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा,”जो लोग भी उच्च पदों पर स्थापित हैं, उन्हें सार्वजनिक बयान देने से पहले सोचना चाहिए. आज के दौर में आप इस तरह से बोलेंगे? आप फैसला करेंगे कि कौन सभ्य और जो सिर्फ कपड़ों के आधार पर नहीं होता? ये बहुत ही खराब मान’सिकता है और ये महिलाओं के खिलाफ अप’राध को बढ़ावा देता है.”

आपको बता दें कि, जया बच्चन से पहले पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेस, सेलेब्स और आम महिलाओं ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस बयान की आलोचना की. ट्विटर पर ‘हैशटैग रि’प्ड जींस ट्विटर’ ट्रेंड भी चला. इसके तहत लाखों महिलाओं ने ट्वीट कर सीएम के बयान पर आप’त्ति जताई और महिलाओं का अप’मान बताया. इसके साथ ही कई महिलाओं ने रि’प्ड जींस में फोटो शेयर की.

महिला कांग्रेस ने फ़टी जींस पहन किया सीएम के बयान का का विरोध
Image Credit: Delhi Congress Twitter

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी उत्तराखंड के मुख्यंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ रि’प्ड जींस में तस्वीर शेयर की और लोगों से कहा कि वह भी रि’प्ड जींस लेकर आए.

उन्होंने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में बेटी की साथ सेल्फी शेयर की है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,”रि’प्ड जींस लेकर आओ.” गुल पनाग के इस ट्वीट पर एक फैंस ने लिखा,”ये काफी कंफर्टेबल होती है?” इस पर गुल पनाग ने प्रतिक्रिया दी,”ये 11 साल पुरानी जींस है. इसलिए खराब हो गई. नहीं-नहीं फ’ट गई.”

Leave a Comment