बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और नेत्री जया बच्चन अपने बेबाक बयान और दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इधर हाल में बजट आया जिसको लेकर अब ज्या ने पीएम मोदी और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बजट को ड्रामा बताते हुए कहा- पीएम सच बोले और जनता को अब बताएं वो उनके लिए क्या करेंगे,. यह सब खाली पेपर पर नहीं रहना चाहिए.
ज्या बच्चन ने कहा- अब सच्चाई जनता को बताई जाये, हवा हवाई बातें बंद हो
जी हां, अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली ज्या बच्चन ने हाल में आये बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जाहिर है वह समाजवादी पार्टी से राजयसभा सांसद हैं और समाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. तो हाल में संसद के अंदर जब ज्या (Jaya Bachchan On Budget) से बजट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे ड्रामा बताया और कहा कोई काम जमीन पर नहीं होता है. सब बातें हवा हवाई हैं और बस प्रचार और पेपर तक सिमित रह जाती हैं.
Narishakti #JayaBachchan pic.twitter.com/jXYpgx8hzn
— kulrajan wadhwa (@KulrajanWadhwa) July 24, 2024
युवाओं को नौकरी कैसे और कहाँ से मिलेगी सरकार को यह बताना चाहिए. पीएम खुद अब सच्चाई बोलेऔर कहानी बनाना बंद करें. बजट में युवाओं, किसानों के लिए कुछ नहीं है. न ही राज्यों को कुछ दिया गया है. बस अपने सहयोगी दलों को खुश करने के लिए बिहार और आंध्र को पैसा दे दिया,. आम जनता के लिए क्या सहूलियत और फायदा दिया जा रहा है. अब ज्या का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.