Video: जया बच्चन ने BJP पर साधा निशाना, कहा- जनता ने तो इन्हे वोट नहीं दिया होगा पता नहीं कौन..

अक्सर अपने मुखर अंदाज और बयानों की वजह से चर्चा में रहने वालीं जया बच्चन फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल इस बार उन्होंने बढती महंगाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसको सुनकर लोग हैरान रह गए. जाहिर है जया बच्चन महनायक की पत्नी हैं और एक चर्चित अभिनेत्री के साथ ही नेत्री भी हैं. वह राजनीतिक और समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं.

इस बीच उन्होंने एक बार फिर से भाजपा को निशाने पर लेते हुए कुछ ऐसा यह दिया कि अब हर तरफ चर्चा हो रही है.

महंगाई को लेकर ज्या बच्चन ने भाजपा पर साधा निशाना

जाहिर है चुनाव के समय ज्या बच्चन ने कई बार भाजपा पर हम’ला बोला था. वहीं अब उन्होंने महंगाई और चुनावी जीत को लेकर बड़ी बात कही.

गौरतलब है कि, आज सुबह सुबह आम इंसान को सरकार की तरफ से तगड़ा झ’टका लगता नजर आया है. घरेलु गए सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 50 रुपये बढ़ गए हैं. इसको सुनकर हर कोई दं’ग रह गया और चुनाव के बाद जो अनुमान लगा रहे थे वह सही साबित हुआ.

महंगाई को लेकर ज्या बच्चन ने भाजपा पर साधा निशाना

अब सोशल मीडिया पर बढ़ती महंगाई को लेकर काफी चर्चा हो रही है. आम से लेकर खास हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.

इसी बीच समाजवादी सांसद जया बच्चन ने भी महंगाई को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया और कहा- यह तो होना ही था. अखिलेश जी पहले ही कह रहे थे कि चुनाव के बाद महंगाई बढ़ेगी.

जया बच्‍चन यही नहीं रुकीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि इन्हें वोट करके पता नहीं कौन जि‍ताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी. जी हां जया बच्चन का गुस्सा एक बार फिर से देखने को मिला और उन्होंने तंज कस्ते हुए बड़ी बात कह दी.

पत्रकारों से बात करते हुए जया बच्‍चन ने कहा कि ये सरकार इसी तरह करती है. यूपी चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने बार-बार यही कहा था कि आप लोग स’त’र्क हो जाएं.

दाम चुनाव के बाद बढ़ने वाले हैं. गौरतलब है कि जया बच्‍चन पहले भी भाजपा सरकार पर ती’खे ह’म’ले करती रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने सभा को सम्‍बोधित करते हुए निशाना साधा था.

वहीं अब महंगाई को लेकर फिर उन्होंने तंज कसा. उनका यह बयान कि, जनता ने तो भाजपा को नहीं जिताया, इनको पता नहीं कौन जीता लाया’ यह अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment