उत्तर प्रदेश के चुनाव में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झों’क रखी है. भाजपा से लेकर सपा तक और प्रियंका गांधी से लेकर अन्य नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इस बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा नेता जया बच्चन भी मैदान में उतर आईं हैं.
जी हां आज जया बच्चन ने डिम्पल यादव के साथ सिराथू में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार को जमकर निशाने पर लिया.
गौरतलब है कि, इससे पहले भी ज्या बच्चन भाजपा और मोदी सरकार पर हम’ला’वर होती नजर आई हैं. संसद से लेकर सभा तक कई जगह देखने को मिला है जब ज्या बच्चन ने खुलकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.
अब जब यूपी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच अब ज्या बच्चन की भी एंट्री हो गई है. यही नहीं जया के साथ डिम्पल यादव भी मैदान में नजर आईं और दोनों ने जमकर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया.
सिराथू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जया ने कहा कि यहां के सीएम ने तो परिवार त्या’ग दिया था. वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं? वे क्या जानते हैं कि परिवार क्या होता है? बहू-बेटी क्या होती है. वे कहते हैं महिलाओं की सुरक्षा नहीं होती. ये सिर्फ झूठ बोलते हैं. ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते.
जया होने भाषण में आगे कहती हैं- मैं 15 साल संसद में रही हूं, इन लोगों ने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा.
ये जब सत्ता में हैं और जब नहीं थे तब भी महिलाओं के लिए एक शब्द नहीं कहा. यही नहीं महानायक की पत्नी जया ने शायराना अंदाज में भी भाजपा सरकार को आ’ड़े हाथ लिया.
जया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा ये ढों’गी लोग हैं. मुंबई भाषा में इनको फेंकू चंद कहते हैं. सिर्फ फेंकते रहते हैं, काम कुछ नहीं करते. पिछले पांच साल से काम कुछ नहीं किया, अखिलेश यादव जी जो काम करके गए हैं. बस उसे देख रहे हैं, काम कुछ नहीं किया.
ताकत आप लोगों के पास है. आप जिसे चाहते हैं उसे ताकतवर बना सकते हैं, 27 तारीख को पूरा दम लगाकर देखिए क्या होता है.
जया बच्चन कहती हैं- जो कुर्सी पर बैठा होता है उसके पास ताकत नहीं होती है, असली ताकत तो जनता के पास होती है. आप सब मिलकर इस सरकार को हटाने का काम करें.
यही नहीं उन्होंने इस दौरान अमिताभ बच्चन का भी जिक्र कर एक बड़ी बात कही. जया बच्चन ने कहा- ‘इस प्रदेश की छोटी बहू डिंपल यादव हैं. मैं अपने आपको बड़ी बहू मानती हूं क्योंकि जब अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि आपकी बहू हूं पहली बार आई हूं. मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए, आज कहती हूं कि बड़ी बहू की ला’ज रख लीजिए.
अपने भईया की भी ला’ज रख लीजिए. गंगा किनारे का छोरा जो है उसकी ला’ज तो आपको रखनी होगी.
जया ने कहा कि ये आने वाले दिनों का संकेत है, वो जाएंगे और हम सब आएंगे. अब जया का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर अपनी प्रतिर्क्रिया भी देते नजर आ रहे.