सदन में बॉलीवुड स्टार्स का बचाव करना जया बच्चन को काफी भा’री पड़ गया है. उनके थाली में छे’द वाले बयान के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है और हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. तो वहीं अब जया बच्चन पर जया प्रदा (Jaya Prada angry on Jaya bachchan) ने ही ह’म’ला किया है. अभी तक जो ल’ड़ा’ई जया बच्चन और अन्य फ़िल्मी सितारों के बीच थी. वह अब जया और जया के बीच हो गई है.
जी हां जया प्रदा ने अब जया बच्चन के बयान की आलोचना करते हुए जम’कर फ’ट’कार लगाई है. साथ ही उन्होंने रवि किशन के बयान का समर्थन किया है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर जया प्रदा (Jaya Prada vs Jaya bachchan) ने क्या कहा है.
जया प्रदा ने जया बच्चन को लगाई फ’ट’कार
जी हां जया बच्चन और कंगना के बीच अब जया प्रदा की एंट्री हो गई है. जया प्रदा ने रवि किशन और कंगना का समर्थन किया। उन्होंने एबीपी न्यूज संग खास बातचीत में कहा,” मैं रवि किशन जी का समर्थन करती हूं. उन्होंने जो बात कही कि देश के जितने युवा हैं उनको इस ड्र’ग्स की ल’त से बचाना जरूरी है. इतनी सी बात में इंडस्ट्री का कहां से इं’स’ल्ट हुआ है. मैं चाहती हूं जया जी बताएं कि एक के बाद एक जो लोग ड्र’ग्स केस में गि’र’फ्तार हो रहे हैं वो क्या है. हम इंडस्ट्री को क्यों ब’द’नाम करेंगे. जितना इंडस्ट्री पर आपका हक है उतना हमारा भी है.”
जय प्रदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा,” 10 साल पहले भी ड्र’ग्स का केस इंडस्ट्री में था. कई हमारे हीरो गिर’फ्तार हुए और जे’ल भी गए हैं. मैं सभी को गलत नहीं बोल रही लेकिन कुछ शामिल थे. आज जो सामने आया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई ने जिस तरह सुशांत को इ’स्ते’माल किया उसमें कितने लोगों का नाम सामने आया है.”
थाली में छे’द किसने किया जया जी
जया प्रदा ने बॉलीवुड के साथ ही राजनीति के एक मु’द्दे को उठाया। उन्होंने कहा,” अमर सिंह जी जया जी को लेकर आए थे और फिर क्या हुआ अमर सिंह ही पार्टी से बाहर. अब मैं पूछना चाहती हूं कौन सी थाली और किसने छे’द किया. अमर सिंह अं’ति’म समय में बिल्कुल अकेले हो गए थे. अमित जी के पास उनके लिए कोई समय नहीं था. एं’डो’र्स’मेंट के लिए समय था लेकिन दोस्त के लिए नहीं.”
तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री में ने’पो’टिज्म को लेकर उन्होंने कहा,” मुझे भी कई फिल्मों में निकाला गया लेकिन मैंने कभी इसे ने’पो’टि’ज्म नहीं कहा. यह डायरेक्टर का फैसला होता है कि किसे फिल्म में लेना है.” जया प्रदा ने कहा,” अमित जी का मैं बहुत इ’ज्ज’त करती हूं. जया जी को भी बड़ी बहन मानती हूं. हालांकि वो आ’क्र’मक होकर जिस तरह से बोल रही थीं मुझे लगा अखिलेश बोल रहे हैं.” वहीं अब जया प्रदा का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ ही और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
रणवीर ने जया बच्चन के थाली में छे’द वाले बयान पर किया पल’टवा’र
जया बच्चन के बयान की इन दिनों चौ’तर’फा आलोचना हो रही है. कंगना ने जया बच्चन के थाली में छे’द करने वाले बयान को लेकर ऐसी बात कही की सबके हो’श उ’ड़ गए. तो वहीं अब अभिनेता रणवीर शौरी ने भी उनपर बड़ा ह’म’ला किया है.
रणवीर ने ट्वीट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फें’के जाते हैं सिर्फ टु’क’ड़े…। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।’
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया खुला चैलेंज
शिवसेना से पंगा लेने के बाद अब कंगना फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को ओपन चैलेंज दिया है. ज्या बच्चन पर पल’टवा’र करने के बाद अब कंगना ने खुला चैलेंज दिया और कहा कि, मैं अब झुकने वाली नहीं हूं. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं एक क्षत्राणी हूं. सर क’टा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बु’लंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.” वहीं कंगना के इस ट्वीट पर लोग भी उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.