बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों अपने बयान की वजह से काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल, उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर तंज कसा, लेकिन उन्होंने इसपर काफी विवा’दित बयान दे डाला। हाल ही में जीतन राम माझी (Jeetan Manjhi Derogatory comment on rahul and Tejashwi) ने पत्रकारों को दिए बयान में कहा, “देश के तीन युवराज राहुल गांधी, चिराग पासवान, और तेजस्वी यादव लगता है बाहर हनीमून मनाने जाते हैं. वहीं उनके इस बयान से काफी हल’चल मची हुई है और अब इसको लेकर बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है.
जीनतराम मांझी ने यह बयान अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दिया है. अब इसको लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
मांझी ने कहा- राहुल तेजस्वी और चिराग मनाने जाते हैं हनीमून!
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने विवा’दित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. पहले भी कई बार उिनके आप’त्तिज’नक बयान सर्खियों में रहे हैं.
बीते दिन उन्होंने सियासी युवराजों पर एक बयान देकर एक ती’र से तीन राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं पर सीधा हम’ला कर दिया. दरअसल पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, “देश के तीन युवराज राहुल गांधी, चिराग पासवान, और तेजस्वी यादव लगता है बाहर हनीमून मनाने जाते हैं.” पता नहीं क्या करने जाते हैं.
मांझी के ब्यान से पहले में मची है हल’चल
बता दें कि, जीतन राम मांझी के विवा’दित बयान कोई नए नहीं हैं, लेकिन इस वक्त उनके द्वारा दिए गए विवा’दित बयान को लेकर माना जा रहा है कि वह एनडीए में अपना कद बढ़ाना चाहते है. एक साथ राहुल गांधी, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव पर आप’त्तिज’नक बयान उनकी सियासी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों के बीच बिहार सरकार में अपना ओहदा और मजबूत करने की ओर भी इशारा किया है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक एमएलसी सीट और एक मंत्री पद के लिए दबाव डालेंगे. साथ ही उन्होंने पार्टी के विकास के लिए जदयू के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ऩे की बात भी कही है. जीतनराम मांझी अपनी पार्टी का विस्तार दिल्ली में भी करने को लेकर काफी उ’त्सु’क नजर आ रहे हैं.
राहुल के विदेश दौरे को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी
आपको बता दें कि, बीते दिन राहुल विदेश दौरे पर गए हैं. उनके बाहर जाते ही देश में सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई और कई नेताओं ने इसको लेकर तंज कसा. भाजपा नेताओं ने कहा कि, राहुल किसान आंदोलन के बीच इटली चले गए हैं. काफी बयानबाजी के बाद सुरजेवाला ने बयान जारी कर बताया कि व अपने किसी निजी काम से विदेश गए हैं.
राहुल के विदेश जाने को लेकर बयानबाजी जारी है और अब मांझी के बयान ने तो हल’चल और तेज कर दी है. मांझी के बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी हो रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनके बयान के बाद मजाक भी बनाते नजर आ रहे हैं.