14 अप्रैल को रिलीज होने वाली जर्सी पोस्टपोन होने के बाद अब 22 को सिनेमा घरों में आई है. इसके सामने वो फिल्म है जो तूफान लाये हुए है. ऐसे में अब शाहिद और मृणाल स्टारर Jersey की कमाई पर गहरा असर पड़ता नजर आ रहा है. दो दिन में जर्सी का बॉक्स ऑफिस बहुत कम रहा है.
जबकि उधर KGF 2 की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही और शुक्रवार और रविवार को रिकॉर्ड कमाई दर्ज की.
जाहिर है, शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ को मेकर्स ने KGF2 और ‘बी’स्ट’ के चलते पोस्टपोन किया था.
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला भी कुछ ख़ास काम करता नजर नहीं आ रहा.
केजीएफ की तूफानी पारी के आगे शाहिद की बल्लेबाजी नही चल पा रही है. ट्रेलर में कबीर सिंह वाला अंदाज देख लोगों ने काफी पसंद किया था, लें ऐसा लग रहा है कि केजीएफ की वजह से लोग शाहिद को भी भुला दे रहे हैं.
एक तरफ केजीएफ है जो बड़े बड़े स्टार्स की फिल्म को मा’त देकर अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है. यह सिर्फ हिंदी कलेक्शन हैं, बात करें कुल कलेक्शन की तो यह 600 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है.
वहीं दूसरी तरफ दो दिन पहले रिलीज हुई फिल्म Jersey ने बेहद धीमी शुरू दर्ज की है. फिल्म ने दूसरे दिन भी उछाल लेते हुए 5 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है.
इस तरह फिल्म का 2 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 करोड़ 50 लाख रुपये के करीब हो गया है.
बता दें कि, जर्सी का बजट बहुत ज्यादा नहीं है, ऐसे में फिल्म के मेकर्स को प्रॉफिट आसानी से होने वाला है. रपोर्टस के मुताबिक, फिल्म का बजट मात्र 35 करोड़ है .
ऐसे में प्रोड्यूसर्स को इससे ज्यादा तो सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स से मिल गए होंगे। जहां तक फिल्म के बिजनेस में उछाल की बात है तो तकरीबन 50 प्रतिशत की ग्रोथ फिल्म के बिजनेस में देखने को मिली है.
हालांकि अभी भी बेहतर प्रदर्शन किए जाने की जरूरत है. बात करें शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ की तो इस फिल्म की कहानी एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में है.
जो अपने बच्चे की खुशी के लिए फिर एक बार मैदान में वापसी करता है और दुनिया को दिखा देता है कि उसमें अभी भी बहुत जोर बाकी है. जर्सी साल 2019 में आई साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसे इसी टाइटल के साथ साउथ में बनाया गया था.