अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडन भारतियों को दे सकते हैं बड़ा तोहफा, 5 लाख लोगों को होगा लाभ

अमेरिका इलेक्शन 2020 (US Elections 2020) में बाइडन (Joe Biden) ने बड़ी जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. तो वहीं इस जीत की ख़ुशी भारतीयों में भी काफी देखने को मिल रही है. वहीं अब एक दिलचस्प खबर सामने आई है जिससे अमेरिका में रहने वाले भारतियों को ख़ासा लाभ होने वाला है.

दरअसल जो बाइडन (Joe Biden Give Citizenship to 5 lakh Indians) पांच लाख भारतीयों समेत लगभग 1 करोड़ 10 लाख ऐसे आप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता प्रदान करने का रोडमैप तैयार करेंगे, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं.

बताया जा रहा है कि, बाइडन ने यह पूरी तैयारी कर ली है और इसका सीधा लाभ भारतियों को होने वाला है. कई लाख अमेरिकी भारतियों को नागरिकता देने के साथ ही बाइडन सालाना न्यूनतम 95,000 शरणार्थियों को अमेरिका में प्रवेश दिलाने की प्रणाली भी बनाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडन के अभियान द्वारा जारी एक नीतिगत दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है.

Jo Biden Defeat Donald Trump

दस्तावेज में कहा गया है, ”वह (बाइडन) जल्द ही कांग्रेस में एक आव्रजन सुधार कानून पारित कराने पर काम शुरू करेंगे, जिसके जरिए हमारी प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा.

इसके तहत 5 लाख (Joe Biden Give Citizenship to 5 lakh american Indians) से अधिक भारतीयों समेत लगभग एक करोड़ 10 लाख ऐसे आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता प्रदान करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं.”

Jo Biden Give citizenship to 5 lakh American Indians

दस्तावेज के अनुसार, ”वह अमेरिका में सालाना 1,25,000 शरणार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे. इसके अलावा वह सालाना न्यूनतम 95,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश दिलाने के लिए कांग्रेस के साथ काम करेंगे.” बाइडन से पहले चार सालों तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फर्स्ट का नारा देते हुए प्रवासियों को नागरिकता देने के नियमों को क’ठो’र कर दिया था.

जाहिर है बाइडन ने भा’री मतों से ट्रंप को मा’त देकर बड़ी जीत हासिल की है. बाइडन की जीत से भारतीय भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.

दिलचस्प यह है कि, बाइडन के साथ ही भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस भी अमेरिका का चुनाव जीती हैं और वह उप राष्ट्रपति ले पद पर विराजमान होने जा रही हैं. यह बात भारतीयों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. इसलिए हर कमला को बधाई दे रहा है.

Leave a Comment