अमेरिका चुनाव: ट्रंप की हुई करारी हार, जो बाइडन होंगे अगले सुपर बॉस..प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर

अमेरिका चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ऐतिहासिक जीत हासिल कर लिया है. जी हां जिसका पूरी दुनिया को इंतजार था आखिरकार वह घड़ी आ गई और चुनाव के नतीज घोषित हो गए. अब जो बाइडेन (Joe Biden Wins the America Election) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. एनबीसी न्यूज़ के मुताबिक भी अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर जो बाइडेन ही बैठेंगे. वे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे.

जी हां लंबे समय बाद आखिरकार वोटों की पूरी गिनती हो गई और इसके साथ ही बाइडन (Joe Biden Next President of America) ने भारी बढ़त हासिल करते हुए ट्रम्प को करा’री मा’त दे दी है. एसोसिएट प्रेस के आंकड़े के मुताबिक, बाइडन को 284 (Joe Biden Get 284 Electoral Votes) वोट मिले हैं जो बहुत के आंकड़े से भी अधिक है. ऐसे में अब ट्रम्प के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं और अब देखना होगा कि, आखिर वह इस हार पर क्या बयान देते हैं.

अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर

बाइडेन (Joe Biden Wins America Election) के चुनाव जीतने का असर न सिर्फ अमेरिका पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ने वाला है. वह खुद कह चुके हैं कि सत्ता में आने पर वह ट्रंप के कई फैसलों को पलट देंगे. इसमें अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर विदेशी नीति से जुड़े मामले भी शामिल हैं.

बाइडेन कह चुके हैं कि उनकी सरकार बनने पर अमेरिका पेरिस एग्रीमेंट में वापस लौट जाएगा. तीन साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इसे रद्द किया था. ट्रंप ने साल 2017 में सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका में सफर करने पर प्र’ति’बंध लगाया था.

Biden defeat Trump and become Next President of America

बाइडेन सत्ता में आने पर इस फैसले को पलटने की बात कह चुके हैं. बाइडेन ने अमेरिकी लोगों के लिए फ्री कोरोना टेस्टिंग, हेल्थ केयर केकानून में बदलाव की बात कही है. इन मुद्दों पर ट्रंप ने अलग फैसला लिया था.

बाइडेन दो बार रहे हैं उपराष्ट्रपति

20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. 6 बार सीनेटर रह चुके बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति भी रहे हैं.

इस चुनाव में भी ओबामा ने उन्हें काफी समर्थन दिया है. बाइडेन 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हुए थे हालांकि तब उन्हें ना’का’मी हाथ लगी थी.

Leave a Comment