बॉक्सऑफिस पर फिल्मों के क्लैश होने का सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है. इस साल 2020 में भी कई फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई हैं. वहीं अब इस कड़ी में दो और नाम जुड़ गए हैं. जी हां गांधी जयंती (Gandhi jayanti release) के मौके पर जॉन अब्राहम और रणवीर सिंह (John abraham vs ranveer) आमने -सामने होंगे। दोनों की फ़िल्में अब एक ही दिन रिलीज होने को तैयार हैं.
ऐसे में अब एक बार फिर देखना होगा कि, छुट्टी के दिन का किस फिल्म को अधिक फायदा मिलता है. वहीं आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब दो फिल्मों का क्लैश हुआ है. साल की शुरुआत होते ही फिल्मों के क्लैश होने का सिलसिला शुरू हो गया था.
जयेशभाई और सत्यमेवजयते गांधी जयंती पर होंगी रिलीज
जी हां गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को दो फिल्मों की रिलीज (gandhi jayanti release) डेट तय हुई है. एक तरफ होंगे जॉन अब्राहम तो दूसरी तरफ होंगे रणवीर सिंह (John abraham vs ranveer)। ऐसे में देखना होगा कि, आखिर छुट्टी के दिन का किस फिल्म को अधिक फायदा मिलता है. बात करें अगर फिल्मों की तो जॉन की सत्यमेव जयते पार्ट 2 सामाजिक मुद्दे परआधारित है जिसमें एक पुलिस अफसर को भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ता दिखाया जाएगा। जाहिर है इसके पहले पार्ट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था और यह फिल्म जॉन की हिट फिल्मों में शुमार है.
वहीं अगर बात करें रणवीर की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की तो यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें रणवीर एक गुजरती लड़के का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. यह एक ऐसा लड़का है जो महिला और पुरुष में समानता पर भरोसा करता है. यानी दोनों ही बराबर है और समाज में दोनों को बराबर हक है. ऐसे में फिल्मों के कॉन्सेप्ट तो अलग-अलग ही हैं, लेकिन ऐसा तो कम ही देखने को मिलता है कि, दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बराबर का रिस्पॉन्स मिले। बहरहाल अब इसका इंतजार करना होगा और यह आगे आने वाले समय में ही पता चलेगा कि, आखिर क्या होता है.