बंगाल में होने वाले चुनावों को लेकर इन दिनों राज्य का सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. एक तरफ भाजपा जहां पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है. तो वहीं ममता बनर्जी भी भाजपा की पकड़ को कमजोर करने में लगी हुई हैं और जनता को अपने पाले में लाने के लिए रैलियां और सभाएं कर रही हैं. इधर भाजपा के सभी बड़े नेता एक एक करके रैली कर रहे हैं. इस बीच आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल पहुंचे और उन्होंने इस दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हम’ला बोला।
जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, विरोध करने वालों को दीदी जेल भेज देती है. ममता राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बंगाल में ताना’शाही का राज है. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने नवद्वीप में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. यही नहीं उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि, जनता अब दीदी को हटाने एक मन बना चुकी है
ममता बनर्जी पर बरसे जेपी नड्डा
आज एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और उन्होंने नादिया में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, ‘ये मां, माटी, मानुष के नाम पर आई सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया. यहां आया क्या? ताना’शाही, प्रशासन का राजनीतिकरण, पुलिस का क्रि’मिनला’इजेशन और भ्र’ष्टा’चार का इंस्टीट्यूशनाइजेशन.’
जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल की जनता के स्वास्थ्य की चिंता पीएम मोदी ने की थी. अब सीएम ममता जाएगी, रास्ते का रोड़ा खत्म होगा और पीएम मोदी का आयुष्मान भारत बंगाल की जनता को मिलेगा. नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा- यह सरकार विरोध करने वालों को जेल में डाल देती है. ममता दीदी के शासन से अब राज्य की जनता परेशान हो चुकी है और अब इनको हटाने का मन बनाकर भाजपा का साथ देने को तैयार है.
आपको बता दें कि, टीएमसी लगातार कमजोर होती नजर आ रही है उनकी पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं और इससे चुनावों में दीदी को काफी नुक्सान देखने को मिल सकता है. बहरहाल ममता जोरों से चुनाव प्रचार में लगी हैं और जनता को अपने पाले में करने की तैयारी में हैं.
नड्डा बोले- अब राज्य में होगा परिवर्तन
नादिया के नवद्वीप में जेपी नड्डा ने कहा, ‘परिवर्तन यात्रा यहां से शुरू होती है. यह केवल सरकार का नहीं बल्कि सोच में भी बदलाव है. ममता दीदी ने ‘मां, माटी, मानुष’ की शपथ लेकर 10 साल पहले सरकार का गठन किया. 10 साल में ‘मा’ को लू’ट लिया, ‘माटी’ का अनादर किया और ‘मानुष’ की रक्षा नहीं की. बीजेपी ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के जरिए बंगाल की जनता को जगाने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि लोग पहले ही जाग चुके हैं, मैं इसे देख सकता हूं.’
पीएम मोदी ने बंगाल को सब कुछ देने की कोशिश की है. लेकिन सीएम ममता कहती हैं कि चाही ना, चाही ना, चाही ना.. वह हर चीज के लिए ‘होबे ना’ कहती हैं. क्यों? लेकिन अब सब कुछ मई के महीने के बाद होगा. यह कैसी सरकार है? अ’त्या’चार की सरकार? हमारे लगभग 130 लोग मा’रे गए हैं, 300 से अधिक लोगों पर हम’ला किया गया है. इस सरकार को जाना होगा. जब वे हम पर भी हम’ला कर सकते हैं, तो मैं बंगाल में आम आदमी की स्थिति को समझ सकता हूं.