जूनियर एनटीआर यानी तारक की मेगा एक्शन फिल्म ‘देवरा’ का जलवा साऊथ से लेकर बॉलीवुड तक देखने को मिल रहा है. तो उधर विदेशों में तो फिल्म की कमाई हिंदी से ज्यादा हो रही है. जी हां, फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन देखकर सब हैरान हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिजनेस नार्थ अमेरिका से हुआ है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने ओवरसीज कितना बिजनेस किया है.
देवरा फिल्म ओवरसीज कलेक्शन ओपनिंग वीकंड में कितना हुआ?
कोर्टला शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘देवरा’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस फ़िल्म का जितना क्रेज हिंदी दर्शकों के बीच नहीं है, उससे ज्यादा नार्थ अमेरिका में नजर आ रहा है. यह बात फिल्म के कलेक्शन से बयान हो रही है. दरअसल फिल्म ने पहले ओपनिंग वीक में ओवरसीज यानि विदेशों में 60 करोड़ (Devara Overseas Collection) की कमाई कर ली है.
#Devara – Overseas – First Weekend – $7.171 Million. Very good weekend. A profitable venture for all the involved parties. pic.twitter.com/Q8Cmx4P1ov
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) October 1, 2024
जिसमे सबसे ज्यादा नार्थ अमरीका का नंबर हैं. यहाँ पर फिल्म ने करीब 42 करोड़ की कमाई की है. अब यह नंबर देखकर सब दंग है, आखिर इतना धमाल अकेले नार्थ अमेरका में कैसा हो गया. उधर बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की तो यह 5 दिन में 300 करोड़ पार कर गया है. वहीं नेट कलेक्शन करीब 230 करोड़ है. इसमें साऊथ कलेक्शन सबसे ज्यादा 150 करोड़ के करीब हुआ है.