तारक यानी जूनियर एनटीआर की सबसे बड़ी फिल्म ‘देवरा’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हर तरफ धमाल मचा दिया है. इस फिल्म का क्रेज अब गजब का देखने को मिल रहा है और फैंस बस इसकी रिलीज का इन्तजार कर रहे हैं. तो इस बीच फिल्म की लेंथ यानी रन टाइम का खुलासा हो गया है. आइये आपको बताते फिल्म को देखने के लिए आपको थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा.
देवरा देखने के लिए थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
कोर्टला शिवा के डायरेक्शन में बनी मेगा एक्शन और सिनेमेटिक विजुअल से भरी फिल्म देवरा का ट्रेलर सबको पसंद आया है. बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर विजुअल और एनटीआर का धमाकेदार अंदाज दर्शकों को दीवाना बना गया है. वहीं जानवी और सैफ की फिल्म में अपीयरेंस एकदम अलग मजा दे रही है. पहली बार यह तीनों एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं अब सेंसर ने फिल्म को UA सर्टिफैक्ट के साथ पास कर दिया है.
#Devara censored — U/A with 2 hours 57 minutes runtime. pic.twitter.com/JFMClFgkvT
— LetsCinema (@letscinema) September 11, 2024
फिल्म की लेंथ 2 घंटे 57 मिनट (Devara Run Time and Censor certificate) की है, यानी करीब तीन घंटे की फिल्म है. इतनी ही लम्बी RRR भी थी जिसमें एनटीआर और राम चरण ने जमकर धमाल मचाया था. यह फिल्म इण्डिया से लेकर ओवरसीज तक गजब रिकॉर्ड बनाई थी. अब देवरा आ रही है जोकि आपको 27 सितंबर को थिएटर में देखने को मिलेगी.