जूनियर एनटीआर और जान्हवी स्टारर फिम ‘देवरा’ का साऊथ में बम्पर क्रेज नजर आ रहा है. जाहिर है 6 साल बाद एनटीआर अपनी मेगा पैन इण्डिया सोलो फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म का हिंदी दर्सकों के बीच भी क्रेज है. जाहिर है फिल्म में सैफ अली और जान्हवी भी हैं. तो इस बीच अब साऊथ के दो स्टेटस में फिल्म की टिकट प्राइस बढ़ा दी गई हैं.
इन दो राज्यों में बढ़ाये गए देवरा फिल्म के टिकट प्राइस
जी हां, पिछले कुछ साल में जब भी कोई बड़ी साऊथ फिल्म रिलीज होती है, तो मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर ओनर्स को प्रॉफिट दिलाने के मकसद से टिकट प्राइस बढ़ा दी जाती हैं. अब देवरा (Devara Ticket Price) के रिलीज से पहले भी फिर से यह देखने को मिल रहा. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फिल्म की टिकट प्राइस 60 रुपये से लेकर 135 रुपये तक बढाए गए हैं.
#Devara Ticket Hike Plans:
Telangana 7 AM onwards shows, Multiplexes ₹413 and Single Screens ₹236 being planned like all biggies.
AP ₹295 & ₹236 'may' happen.
For 1/4, AM a further more hike is possible if the governments permit. Could be around ₹118-₹590 more! pic.twitter.com/21Wh8MmdQ8
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) September 20, 2024
यानी अब मल्टीप्लेक्स में फिल्म की टिकट 350 रुपये से ऊपर मिलेंगी. वहीं सिंगल स्क्रीन में नार्मल टिकट प्राइस 235 रुपये के करीब होगा. यह टिकट्स नार्मल टाइम पर 200 -250 और सिंगल स्क्रीन में 150 -200 तक रहती है. अब यह रेट 30-40 % तक बढाए गए हैं. लेकिन फिर भी दर्शकों और फैंस में बम्पर क्रेज नजर आ रहा है और अब एडवांस बुकिंग ओपन होते ही नया रिकॉर्ड बनने वाला है.