जूनियर एनटीआर और जान्हवी स्टारर फिल्म ‘देवरा’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी है. फैंस पहली बार तारक और जान्हवी की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म का क्रेज साऊथ से लेकर बॉलीवुड तक काफी बम्पर है. इस बीच अब फिल्म के रन टाइम का खुलासा हो गया है. आइये आपको बताते हैं फिल्म कितने घंटे की है और इसे देखने के लिए आपको कितने घंटे थिएटर में बैठना होगा.
देवरा फिल्म देखने के लिए थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
जूनियर एनटीआर, जान्हवी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का हर किसी में क्रेज नजर आ रहा है और लोग फिल्म की रिलीज के लिए बेकरार हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रखी है. इस बीच अब फिल्म को सेंसर ने पास कर दिया,. साथ ही फिल्म की रन टाइम 2 घंटे 57 मिनट (Devara Run Time) की रखी गई है.
#Xclusiv… 'DEVARA' *HINDI VERSION* RUN TIME… #Devara Part 1 [#Hindi version] certified ‘UA’ by #CBFC on 18 September 2024. Duration: 177.58 min:sec [2 hours, 57 min, 58 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 27 September 2024.#NTRJr #SaifAliKhan #JanhviKapoor pic.twitter.com/6oZHKSlucT
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2024
यानी यह फिल्म भी RRR और एनिमल की तरह ही करीब तीन घंटे की होगी. फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 27 सितंबर को यानी चार दिन बाद वर्ल्डवाड रिलीज हो जाएगी. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन ही करीब 150 करोड़ के करीब तक पहुँचने का अनुमान है. देखना होगा साऊथ से लेकर बॉलीवुड और ओवरसीज यानी विदेश में फिल्म पहले दिन कितनी कमाई के साथ ओपनिंग लेती है.