भूल भूलिया के बाद एक और शानदार और धां’सू कॉमेडी फिल्म आ रही है. काफी समय वाद इस तरह की फैमली ड्रामा फिल्म आ रही है जिसमे एक से बढ़कर एक दिग्गज एक्टर नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं. जी हां ‘Jug Jug Jeeyo फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है और दर्शक इसको देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.
गुड न्यूज जैसी शानदार कॉमेडी फिल्म बनाने वाले राज मेहता एक बार फिर ‘Jug Jug Jeeyo’ लेकर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म के निर्माता हैं करण जोहर जोकि फिल्म के भव्य सेट और शानदार स्टार का’स्ट से पता भी चल रहा है.

वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल समेत कई अन्य स्टार्स से सजी फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. ये एक फैमिली ड्रा’मा मूवी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. बीते 18 जून को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी जिसमे अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों ने इसको काफी पसंद किया और अब फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के गाने तो हर तरफ छाये हुए हैं. फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टार हैं ऐसे में यह तो तय है कि यह एक धां’सू फिल्म साबित होने वाली है.

बात करें फिल्म के बजट कि तो यह फिल्म करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी है जिसमे प्रचार का भी बजट शामिल है, यही कारण है कि फिल्म से ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के कलेक्शन की उम्मींद लगाई गई है. जोकि आराम से हो जाने की बात कही जा रही है.
बता दें कि, फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. अब बात करते हैं कि फिल्म की एडवांस बुकिंग्स की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 4 दिन में करीब 2 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है.
बताया जा रहा है कि, एडवांस बुकिंग की रकम में दिल्ली एनसीआर नंबर एक पर है, इसके बाद मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद का नंबर है. चंडीगढ़ की एडवांस बुकिंग सूरत और जयपुर से भी कम रही है.
बता दें कि, फिल्म में कियारा और वरुण को पति-पत्नी बने हैं, जो शादी के कुछ टाइम बाद ही एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं. लेकिन वो अपने मम्मी-पापा अनिल और नीतू के किरदार से ये कह नहीं पा रहे हैं. ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसका इन दिनों जोर शोर से प्रमोशन चल रहा है.