करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म Jug Jug Jeeyo सिनेमा घरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन ही शानदार शुरुआत की थी वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमे करीब 40 प्रतिशत का उ’छा’ल दर्ज हुआ. जी हां वरुण, कियारा, अनिल, नीतू, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली जैसे स्टार्स से सजी फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जाहिर है फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके गाने काफी हि’ट हो गए थे.
वहीं अब फिल्म भी दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रही है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी Good Newzz बनाने वाले राज मेहता ने ही किया है. हालांकि यह फिल्म गुड़ न्यूज जितनी मजेदार नहीं है. लेकिन एंटरनटेन करती है.
बात करें ‘जुग जुग जियो’ की कहानी तो यह एक फैमिली स्टोरी है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शादी के बाद खुश नहीं है और अब तलाक लेना चाहता है. हालांकि, वह अपने पिता के सामने इस बात को कहने में सं’को’च कर रहा है. बाद में उसे पता चलता है कि उसका पापा भी सेम ट्रै’क पर हैं और वह भी अपनी वाइफ से अलग होना चाहते हैं.
इसमें वरुण की एक्टिंग ठीक ठाक है, लेकिन मनीष पॉल उनपर कई सीन में भारी पड़ते नजर आते हैं. फिल्म देखने के बाद आपको मनीष के ही डायलॉग और उनकी एक्टिंग याद रहती है.
जिस अंदाज में मनीष नजर आये हैं वह काफी सही है. इसके अलावा युट्यूबर प्राजक्ता कोहली ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. वह काफी शानदार रही हैं. दिलचस्प बात है कि, यह उनकी पहली फिल्म है.
वहीं बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो, पहले दिन यानी शुक्रवार को 9.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये साल 2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है. इस लिस्ट में 14.11 करोड़ रुपए के साथ भूल भुलैया 2 पहले नंबर पर है. इसके बाद बच्चन पांडे ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने 10.70 करोड़ रुपए कमाई की थी. आलिया की गंगूबाई ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
तो अब दूसरे दिन Jug Jug Jeeyo के Box office में अच्छी तेजी देखने को मिली और कमाई करीब 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है. जी हां ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जुग जुग जियो की कमाई में दूसरे दिन 35.24 फीसदी का उ’छा’ल आया है. फिल्म ने शनिवार को 12.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 21.83 करोड़ रुपए हो गया है. इसमें फिल्म दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, बैंगलुरु, मुंबई, पुणे और गुजरात में काफी अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर रही है. फिल्म अब 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.