70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला (Juhi chawla) इन दिनों देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए आगे आई है। उनके पास मुंबई के बाहरी इलाके में जो उनके परिवार का एक खेत है। जहां विशेषज्ञों की एक टीम जैविक खेती का अभ्यास करती है। जूही ने अब इस मौसम में चावल उगाने के लिए अपने खेत को खोल दिया है। जूही चावला के खेत पर भूमिही’न किसान आसानी से काम करेंगे।
इतना ही नहीं जूही ने कहा है कि हम लॉक डाउन में है। इसलिए मैंने भूमिही’न किसानों को खेती करने के लिए अपनी जमीन (Juhi chawla Give his Land to farmers) देने का फैसला किया है। हम उन्हें सीजन में खेत में चावल बोने को दे रहे हैं और बदले में उपज का एक छोटा सा हिस्सा अपने लिए लेंगे।
जूही चावला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वहां खेती करना कोई नई बात नहीं है। यह बस उस राह पर वापस लौटने की तरह है जैसी खेती दशकों पहले होती थी। इसके साथ ही वो पूछती हैं कि क्या यह बेहतर तरीका नहीं है? जूही का मानना है कि किसान जमीन, मि’ट्टी, हवा को शायद शहरी लोगों के मुकाबले से ज्यादा अच्छे से समझते हैं। यह खेती बस ऑ’र्गैनिक तरीके से की जा रही है।
हालाकी जूही (Juhi chawla) ने लोगों से इस बात को भी कहा है कि, वे चावल की गुणवत्ता उसे बोने की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखें। केवल जै’विक विधियों का प्रयोग करना है. खेत पर कोई भी के’मिकल का इस्तेमाल नही करना चाहिए। हालाकिं जूही अपने इस अरेंजमेंट से काफी खुश हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा है कि यह हम सब के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।