इन दिनों बिहार में चुनावी हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. सभी पार्टियों के नेता रैली, जनसंपर्क व अन्य माध्यम से जनता को अपनी ओर आ’क’र्षित करने में लगे हैं. हर कोई जनता के बीच जा जाकर उनसे बड़े बड़े वायदे कर रहा है. तो इसी बीच हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Justice for Sushant slogan Raise in Fadanvis rally) मुंगेर विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इधर नेता जी संबोधन कर रहे थे. तो इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जो’र जो’र से नारे लगाने शुरू कर दिए.
महिलाओं की बुलंद होती आवाज को देखकर लोग हैरान हो गए. वहीं चुनावी मंच पर बैठे नेताओं की नींद भी उ’ड़ गई. जाहिर है सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठ रही हैं. वहीं अब चुनावी रैली में भी ऐसा दृश्य देखने को मिल गया.
देवेंद्र फडणवीस की रैली में लगे सुशांत को न्याय दिलाने के नारे
गौरतलब है कि, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए फैंस और आम लोग आज भी आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं अब यह बिहार की चुनावी रैली (Justice for Sushant Slogan raise in Fadanvis Munger Rally) में भी देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मुंगेर विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार प्रणव कुमार के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से एनडीए के प’क्ष में वोट करने की अपील की.
उन्होंने अपने संबोधन में जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की प्रसंशा की. वहीं, इस दौरान उन्होंने विप’क्ष पर भी जम’कर नि’शा’ना साधा. इधर, वह जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि, इसी बीच वहां मौजूद महिलाओं ने जोर जोर से justice For Sushant के नारे लगाने शुरू कर दिए. मुंगेर की महिलाओं ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जस्टिस फॉर सुशांत और जस्टिस फॉर आनन्द मोहन का नारा लगाना शुरू कर दिया.
महिलाओं ने कहा- सुशांत को न्याय दिलाने आई हैं
वहीं सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रही महिलाओं से जब इस विरो’ध का कारण पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि हम किसी तरह का वि’रोध करने नहीं आए हैं, हमें बस सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहिए. आज उनकी मौ’त को 4 महीने हो गए हैं. लेकिन अब तक इस मामले में फैसला नहीं आया है.
ऐसे में हमारा सवाल यह है कि क्या फैसला आने में इतना समय लगता है? और यही स्थिति रही तो हम अपने पति- बेटे को किसी काम के लिए कैसे बाहर भेजेंगे?
सांसद ने महिलाओं को दिलाया नि’ष्प’क्ष जांच का भरोसा
महिलाओं द्वारा आवाज बुलंद किये जाने चुनावी मंच पर बैठे सभी नेता हैरान रह गए. इस दौरान सांसद ललन सिंह ने माइक लेते हुए बात को संभाला. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बिहार और देश का होनहार बेटा था. इस केस में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई जांच कराई जा रही है. सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा.
वहीं, आनंद मोहन को लेकर सांसद ने कहा कि आरजेडी की सरकार में उन्हें फं’सा’या गया था, आज आनंद मोहन की पत्नी उसी आरजेडी में चली गईं. ऐसे में जस्टिस फॉर आनंद मोहन का सवाल तो आरजेडी से पूछें. इस दौरान सांसद ने कहा कि आप लोगों को किसी ने भेजा है, तो फोटो खींचा जा चुका है, अब आप लोग जा सकते हैं.