ट्यूबलाइट, बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक कबीर खान इन दिनों चर्चा में आ गए हैं. दरअसल वह कोई फिल्म की नहीं बल्कि अपने एक बेतुके बयान के चलते सुर्ख़ियों में आ गए हैं. यही नहीं उनके इस अजीबोगरीब बयान को सुनकर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल कबीर ने मुगलों को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला है जिसको लेकर वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं. वह एक इंटरव्यू के दौरान अफगानिस्तान के हालत पर बात कर रहे थे और उन्होंने वहां अपनी फिल्म के शूट के दौरान की याद भी साझा की. लेकिन इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई वेब्सिरिज एम्पायर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
एम्पायर एक वेब सीरीज हाल ही में स्ट्रीम हुई है जो मुग़ल के समय पर आधारित है. इस सीरीज में डीनो मोरिया, कुणाल समेत अन्य कलाकार हैं. इस सीरीज को लेकर कबीर खान बॉलीवुड हंगामा नामक एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हाल के दिनों में आई मुगलिया सल्तनत पर आधारित फिल्मों पर बात की.
अपने इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कबीर (Kabir Khan on Mughals) ने मुगलों को असली राष्ट्र निर्माता बता डाला. उन्होंने दावा किया कि, उन्हें गलत बताना सही नहीं क्योंकि वह राष्ट्र निर्माण में शामिल रहे. कबीर- मुझे यह बेहद समस्या ग्र’स्त और परेशान करने वाला लगता है और जो वास्तव में मुझे तंग करता है. वह यह है कि यह सिर्फ पॉपुलर नैरेटिव के साथ जाने के लिए किया जा रहा है। मैं समझ सकता हूँ कि जब एक फिल्ममेकर रिसर्च करता है तो फिल्ममेकर एक प्वाइंट बनाता है। जाहिर तौर पर सबका अलग नजरिया हो सकता है।
कबीर खान आगे कहते हैं- अगर आप मुगलों को बद’नाम करना चाहते हैं, कृपया करके उसे रिसर्च आधारित रखें और बताएँ कि क्यों वे खल’नायक थे. जो आपको ऐसा लगता है। क्योंकि अगर आप कुछ रिसर्च करते हैं और इतिहास पढ़ते हैं, तो ये बहुत मुश्किल है कि आप उन्हें खल’नायक बनाएं। मुझे लगता है कि वे मूल राष्ट्र निर्माता थे और ये लिखने और कहने के लिए कि उन्होंने ह’त्या की…बताएं कि आप किस आधार पर कह रहे हैं।”
यही नहीं कबीर बातचीत के दौरान आगे कहते हैं, “आज के समय में सबसे आसान चीज मुगलों को और अन्य मुस्लिम शासकों को बद’नाम करना है। उन्हें बने बनाए स्टीरियोटाइप्स में फिट करने की कोशिश बेहद चिंताजनक है। दुर्भाग्य से मैं उन फिल्मों का सम्मान नहीं कर सकता।
यह मेरी निजी राय है। मैं बड़े दर्शकों के लिए ऐसा नहीं बोल सकता लेकिन मैं निश्चित तौर पर ऐसे चित्रण को देख तं’ग हो जाता हूँ।” अब कबीर का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग इसपर काफी प्रतिक्रिया दे रहे और कबीर की आलोचना कर रहे.
कबीर का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/iFaridoon/status/1430008597375717395
अब देखना होगा कि, कहीं कबीर के इस बयान पर नेताओं के बयान सामने न आ जाएं। अगर ऐसा होता है तो यह मुद्दा राजनीतिक हो जाएगा और फिर जबरदस्त हल’चल देखने को मिल सकती है.