अपने एक रील से दुनिया भर में चर्चा में आईं कच्चा बादाम गर्ल (kacha Badam Girl) साल 2022 में गूगल पर भी सबसे ज्यादा ढूंढी गई. जी हां यह साल अंजलि अरोड़ा के लिए काफी शानदार रहा और वह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहीं. हालांकि उनका एक क’थित वीडियो वायरल होने की वजह से उनकी छवि भी काफी खराब हुई. लेकिन अंजलि ने अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीता. वहीं अब वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला नाम भी बन गई हैं.
जाहिर है गूगल हर साल के अंत में साल में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले नाम जारी करता है. इसमें सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता और अन्य नाम शामिल रहते हैं. इस बार भी कई नए नाम जुड़े हैं जिनको लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है. जिसमे कच्चा बादाम गर्ल (Kacha Badam girl) और अब्दु रोजिक भी हैं.
तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं एक ऐक्ट्रेस भी शामिल हैं. वह कोई और नहीं सुष्मिता सेन हैं. जाहिर है 2022 में सुष्मिता सेन अचानक से तब सुर्खियों में छाईं जब ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो में उनका नाम बतौर लेडी लक लिखा.
साथ ही दोनों की तस्वीरें और एक-दूसरे के लिए जाहिर किया जा रहा बेपनाह प्यार इतना वायरल हुआ कि हर कोई उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरेस्ट लेने लगा. ऐसे में लोगों ने जमकर सुष्मिता सेन को गूगल पर सर्च किया और वह छाई रहीं. उधर लिस्ट में हॉलीवुड स्टार एम्बर हर्ड का नाम भी है जो जॉनी डेप पर केस करने के चलते चर्चा में रहीं.
वहीं बात हो कच्चा बादाम गर्ल (kacha Badam Girl) अंजलि अरोड़ा की तो वह इस साल कंगना के शो ‘लॉक अप’ का भी हिस्सा बनीं. इसके बाद से अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. साथ ही उनके वीडियो की अफवाह के बाद से वो लगातार ट्रेंड करती रहीं. हालांकि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस तरह की किसी भी वीडियो से इनकार किया. साथ ही अंजलि के इस साल कई शानदार म्यूजिक वीडियो भी आये जो काफी पसंद किये गए.
#GoogleTrends2022: @thesushmitasen has featured in the list of 10 most searched people in #India in 2022 #BiggBoss16 contestant #AbduRozik & #LockUppFame #AnjaliArora are among top 10 too#SushmitaSen #Trending #RishiSunak #LalitModi #PravinTambe #Google pic.twitter.com/0N0DiXBizn
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) December 7, 2022
सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले नाम में अंजलि का नाम 6 नंबर पर है. भारत में अगर टॉप 10 की बात करें तो पहले नंबर पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा, दूसरा नंबर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नंबर तीन ब्रिटेन की राजनीति की कमान संभालने वाले ऋषि सुनक, चौथे नंबर पर बिजनेसमैन ललित मोदी. वहीं पांचवें नंबर हैं सुष्मिता सेन. सुष्मिता सेन 2022 में भारत की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं एक्ट्रेस हैं. लिस्ट में एम्बर हर्ड और अब्दु रोजिक का नाम भी शामिल है. अब्दु तो इस साल बिग बॉस में एंट्री के बाद से काफी छाये हुए हैं.