इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही कल्कि 2898 ने रिलीज होते ही दुनिया भर में अपना दबदबा दिखा दिया है. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ही रिकॉर्ड तोड़ हुआ है जिसके आगे खुद प्रभास की बाहुबली और RRR भी पीछे रह गई है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया जो दुनिया भर में एक नया रिकॉर्ड बन गया.
कल्कि फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कितना हुआ?
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि’ को जिस तरह से मिक्स रिव्यू मिले थे उससे फ़िल्म की कमाई का आगे असर देखने को मिलेगा. लेकिन पहले दिन तो फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हिंदी से लेकर साऊथ और विदेशों में बम्पर कलेक्शन किया है. यह कमाई देख बड़े बड़े दंग रह गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि फिल्म बाहुबली और RRR के बाद तीसरी सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. इण्डिया में फिल्म का कलेक्शन करीब 100 करोड़ हुआ है. तो उधर ओवरसीज में 85 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है. इस तरह से फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ (Kalki 2898 Worldwide Collection Day 1) से ज्यादा का करके एक नया इतिहास रचा है.
#KALKI2898AD takes an Outstanding All Time 3rd Biggest Start Worldwide with early estimates of ₹180 Cr GBOC! #Prabhas proves himself again as a Huge Pan India Star managing The Biggest opening of the year even in the Interiors of Hindi Belt for a Dystopian Film! pic.twitter.com/JTiQUAE0s0
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) June 28, 2024
Kalki 2898 AD India Collection
बात करें कल्कि फ़िल्म के इण्डिया कलेक्शन की तो यह करीब 100 करोड़ हुआ है. इसमें हिंदी का 22 करोड़ का बिजनेस शामिल है. वहीं साऊथ में फिल्म ने करीब 78 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है. अब देखना दिलचस्प होगा यह फिल्म फ्राइडे, सैटरडे और संडे को कितना बिजनेस करती है.