इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898’ रिलीज हो गई है. देश और दुनिया में आज एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई है. अब इस फिल्म के अद्भुत और महा ग्रैंड विजुअल, प्रभास का भैरव अवतार और महाभारत काल पर आधारित कहानी ने लोगों का दिमाग खोल दिया है. क्रिटिक्स से लेकर जनता हर कोई फिल्म का सबसे धांसू और ब्लॉकबस्टर बता रहा है.
नाग अश्विन के डायरेक्शन और विजयन्ती मूवीज के प्रोडक्शन में बनी ‘कल्कि 2898’ अद्भत अंदाज में धमाल मचा रही है. रिलीज होते ही पहला शो देखकर जनता हतप्रभ रह गई. भयानक विजुअल, एक अलग दुनिया की फील और मेगा स्टार कास्ट को इतने बड़े स्केल पर देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे.
#OneWordReview…#Kalki2898AD: SPECTACULAR.
Rating: ⭐⭐⭐️⭐️#Kalki2898AD has substance, style, fantastic second half AND #Prabhas in supreme form… #NagAshwin creates a world that's breathtaking and brilliantly unique… Get ready for TSUNAMI at the #BO. #Kalki2898ADReview… pic.twitter.com/P3ATjcUgZ8— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2024
ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह फिल्म कितनी दमदार है. तरण आदर्श ने लिखा- फिल्म ब्लॉकबस्टर और स्पेक्टेकुलर है. नाग अश्विन ने बहुत ही धांसू अंदाज में सभी किरदारों को पेश किया है. यह फिल्म डेफिनेटली बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुनामी लाने वाली है.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#Kalki2898AD is a BLOCKBUSTER. It’s time to tell the world that “India has arrived”. Director #NagAshwin unleashes the power of his storytelling just when the film needs it. #Prabhas is TERRIFIC, #AmitabhBachchan literally on GOD MODE. 🔥🔥 #Kalki2898ADReview… pic.twitter.com/R5EtTLPCCi
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) June 27, 2024
एक अन्य ने लिखा- कल्कि फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर है. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन का इतना दमदार रोल दर्शक पहली बार देखेंगे. अश्वस्थामा बनकर अमिताभ ने धमाल मचा दिया है. किस अंदाज में नाग ने उनको इस किरदार में पेश किया यह काफी दिलचस्प है. यह कहने का अब वक्त आ गया है की इण्डिया इज इराइव नाउ,..
Rating – ⭐️⭐️🌟 ( 2.5) #Kalki2898AD is an #AmitabhBachchan show all the way as his presence and persona as Ashwathama is the best thing about the film.
First Half is insanely slow and boring while second half is somehow better with a good last 20 mins… pic.twitter.com/kpie1LqbMX
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 27, 2024
एक क्रिटिक ने फिल्म को 2.5 रेटिंग देते हुए फिल्म को एवरेज बताया है. उनका कहना है की- फिल्म का फर्स्ट हाल्फ काफी ज्यादा स्लो है जो दर्शकों को बोर कर सकता है. सेकेण्ड हाफ में दमदार एक्शन और पूरा स्टोरी रिवील हो पाती है.
आम लोग भी सबसे ज्यादा अमिताभ का मेगा स्केल किरदार और धांसू परफॉर्मेंस की बात कर रहे हैं. वहीं यास्कीन बनकर कमल हासन ने भी धमाल मचाया है. प्रभास का किरदार बहुत दमदार है, लेकिन उनके डायलॉग्स और डबिंग उतना मजा नहीं दे रही. दीपिका का किरदार छोटा है, लेकिन काफी इम्पैक्टफुल है.