मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. दिलचस्प बात यह है की नार्थ से लेकर साऊथ और वर्ल्डवाइड भी फिल्म की रिकॉर्ड कमाई हो रही है. फिल्म का वर्ल्डवाइड 6 दिन में जहाँ 550 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है. तो वहीं, इण्डिया में भी रिकॉर्ड कमाई जारी है. आइये आपको बताते हैं कहाँ कितना बिजनेस हो गया है.
Kalki Movie Worldwide और India Collection कितना हो गया?
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी मेगा बजट और मेगा स्टारर फिल्म कल्कि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 500 करोड़ पार जा चुका है. महज 6 दिन में इतना बम्पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बना है. वहीं इण्डिया में भी फिल्म अब 348 करोड़ (Kalki Movie India Collection 6 Days) का बिजनेस कर चुकी है. यानी अब प्रभास की यह फिल्म जल्द ही शाहरुख़ की जवान, राजामौली की RRR और यश की केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
#Kalki2898AD had a good First 6 Days At the Global Box Office with a gross of approximately ₹ 570 crs.
India Gross – ₹ 410 Cr
India Nett – ₹ 348 CrHindi – ₹ 133.50 cr Nett
AP | TL – ₹ 145 Cr Nett
TN | KA | KL – ₹ 69.50 cr nettOverseas Gross – ₹ 160 cr
Film has a… pic.twitter.com/woBdqI6jem
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 3, 2024
Kalki Movie Hindi or South Collection 6 Days
बात करें इस फिल्म के हिंदी कलेक्शन की तो, यह भी शानदार हो रहा है. फिल्म ने मंडे और ट्यूसडे को भी 16 और 13 करोड़ का बिजनेस किया जोकि काफी शानदार है. इसके साथ ही यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहले नंबर पर आ गई है. देखना होगा क्या हिंदी में फिल्म ऋतिक की फाइटर फिल्म के 240 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होगी या नहीं.
वहीं बात करें साऊथ कलेक्शन की तो यहाँ तो तूफान आ रखा है. फिल्म ने 6 दिन में ही 212 करोड़ (Kalki Movie South Collection) की कमाई कर ली है. इसमें आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना सिर्फ दो स्टेट में ही 142 करोड़ का बिजनेस हुआ है. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरला का बॉक्स ऑफिस 70 करोड़ पहुंचा है.