कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) में लगातार कई फिल्म स्टार्स (Kamal Hasan) जुड़ रहे हैं. अब जब यात्रा अपने ऐतिहासिक 108 दिन पूरे कर दिल्ली पहुंची तो राजधानी की सड़कें पूरी मानो राहुल मय नजर आईं. उस दिल्ली में जहां कांग्रेस बेहद कमजोर स्थिति में है, उसके बाद भी ऐसा जनसैलाब राहुल के समर्थन में आया. इसको देखकर हर कोई हैरान रह गए. बड़े बड़े सूरमा भी राहुल को मिल रहे इस समर्थन से हैरान रह गए और अब उनके साथ जुड़ना चाह रहे.
इसी कड़ी में बीते दिन मशहूर और दिग्गज सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hasan) ने भी राहुल को अपना समर्थन दिया. वह राहुल के साथ पैदल भी चले और फिर सभी लाल किले पर पहुंचे, जहां पर राहुल ने जोरदार भाषण देकर केंद्र की मोदी सरकार को हिला डाला, राहुल के साथ ही कमल हासन ने भी दमदार भाषण दिया.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo yatra: राहुल ने किया शाहरुख़, ऐश्वर्या और कोहली का जिक्र, सुनकर सभी बजाने लगी ताली..
जाहिर है राहुल की यह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra in Delhi) अब 108 दिन पूरे कर दिल्ली में पहुंची थी. इतने दिनों से राहुल लाखौं लोगों के साथ पैदल भारत की सड़कों पर चल रहे हैं. इस दौरान वह बच्चों से लेकर बुजुर्ग, किसान से लेकर मजदूर और अन्य लोगों से मिल रहे हैं. सबकी परेशानी सुन और समझ रहे.
कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा करीब 3 महीने बाद भारत की राजधानी दिल्ली आ पहुंची. ऐसे में भारी जनसमर्थन राहुल को मिला और फिर जब उन्होंने लाल किले से जनता को संबोधन किया तो मोदी सरकार से लेकर मीडिया तक को जमकर निशाने पर लिया. राहुल ने कहा- आज टीवी चैनल सिर्फ हिंदू मुस्लमान दिखाकर जनता का असल मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं.
दिल्ली के इतिहास में होंगे दर्ज,
भारत जोड़ो यात्रा के, ये लाखों कदम!#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ISMMCevZib— Bharat Jodo (@bharatjodo) December 24, 2022
वह (Rahul Gandhi Angry on Media) आगे कहते हैं- और मोदी सरकार तो आज अडानी अंबानी की सरकार बन गई है. साथ ही उन्होंने सर्दी न लगने पर पूछे जाने वाले सवाल पर कहा- हमसे तो पूछ रहे हो, लेकिन किसान और मजूद जो सर्दी गर्मी दिन रात खेत में काम करता है उससे कभी नहीं पूछते मीडिया वाले। तो उधर कमल हसन (Kamal Hasan joins Bharat Jodo yatra) ने भी जनता को संबोधित किया.
कमल कहते हैं- देखिये मैं यहां पर एक भारतीय होने के नाते आया हुँ, मैं कमल हसन के तौर पर राहुल को समर्थन देने आया हुँ क्योंकि उनकी जो पहल है वह बेहद खूबसूरत है. आज जो नफ’रत का माहौल बन गया है उसको हटाना है और हम मिलकर उसको दूर करेंगे और भारत जोड़ेंगे. इस बयान को सुनकर जनता ने खूब तालियां बजाई और अब कमल का यह बयान काफी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी एक्टर भी हुए राहुल गांधी के मुरीद, भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए कह दी बड़ी बात..
बता दें कि इससे पहले पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, रिया सेन, रश्मि देसाई और सुशांत सिंह जैसे अन्य फिल्म स्टार्स भी इस यात्रा में शामिल होकर राहुल और कांग्रेस की पहल का समर्थन कर चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर तो जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है जिसने राहुल को जनता बनकर जनता के दिलों में उतार दिया है.