तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों चर्चा में हैं. वह फिल्मों के साथ ही सियासी हलचल पर भी अपनी राय खुलकर रखते हैं. अब हाल में उन्होंने देश की सियासत पर कुछ ऐसा कहा है जिसने हलचल तेज कर दी है. दरअसल कमल हासन ने बड़ा बयान देते हुए कहा- अब देश में नफरत, डिवाइड और रूल वाली रणनीति नहीं चलेगी.
कमल हासन ने नफरत और बांटने की राजनीति पर बोला हमला
जी हां इंडियन २ फिल्म के साथ वापस धमाल मचाने आ रहे कमल हासन का एक बयान काफी चर्चा में है. जाहिर है इस फिल्म में वो ऐसे ही लोगों के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे जो भ्र्ष्ट हैं और गरीबों को परेशां करते हैं. इसी फिल्म के म्यूजिक लांच इवेंट पर कमल हासन ने कहा- अंग्रेज भी देश में डिवाइड एन्ड रूल अपनाते थे.
आखिरी में उन्हें भारत छोड़ के भागना पड़ा था. लेकिन आज के समय में जो इस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उनके पास तो बाहर भागने का रास्ता भी नहीं है. ऐसे में देश में इस तरह की नफरत, विभाजन और फूट की राजनीति नहीं चलेगी. अब यह देश खुशहाली से और मिलकर चलेगा. बात करें फिल्म की तो Indian 2 अगले महीने 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कमल हासन के साथ काजल अगरवाल और रकुल प्रीत भी नजर आएँगी.