4 साल बड़े पर्दे पर लौटे अभिनेता कमल हासन इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘विक्रम’ धू’म मचा रही है. अभिनेता ने भले ही 4 साल बाद वापसी की लेकिन ऐसी की जो एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. जी है फिल्म ‘विक्रम’ भारत के साथ ही विदेशों में भी अपने जलवे बिखेर रही है और शानदार कमाई जारी है. इसी कड़ी में अब इस फिल्म के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ा है. यह रिकॉर्ड है बाहुबली 2 को मा’त देने का.
जी हां इस बात को सुनकर आपक थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है, हालांकि इसमें भी एक ट्विस्ट है कि फिल्म ने बाहुबली को पीछे तो किया है लेकिन कहां किया और अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
गौरतलब है कि, कमल हासन की फिल्म 3 जून को देश भर में रिलीज हुई थी. इसी दिन अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और अदिवि की ‘मेजर’ रिलीज हुई थी. अक्षय की फिल्म हिंदी के साथ साथ देश भर में फ्लॉप हो गई और अपने बजट का 30 प्रतिशत भी निकाल पाने में असफल हो गई. वहीं मेजर ठीक ठा’क कर रही है.
लेकिन कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ तो शानदार अंदाज में कमाई करती ही जा रही है. अब तक फिल्म के नाम कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं. इसी कड़ी में अब ‘विक्रम’ ने राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. जाहिर है बाहुबली सिनेमा इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.
बाहुबली 2 को मा’त देकर नंबर 1 बनी विक्रम
फिल्म के रिकॉर्ड बनाने पर कमल हासन ने निर्देशक लोकेश, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, विजय सेतुपति और फिल्म के वितरकों के साथ फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया. उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ‘रिलीज होने से पहले मैं फिल्म देखने वाला पहला व्यक्ति था.
इंटरवल के बाद मेरा दिमाग चक’रा गया क्योंकि तमिल सिनेमा ने ऐसा कभी नहीं देखा था. फिल्म के बाद मुझे यकीन था कि यह हि’ट होगी. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी हि’ट होगी।’
आपको बता दें कि, विक्रम ने तमिलनाडु में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को पीछे कर दिया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के बाद सक्सेस पार्टी का आयोजन कर फैंस का शुक्रिया अदा किया गया. खबरों की माने तो तमिलनाडु में विक्रम अब नंबर 1 फिल्म बन गई है.
विदेश में भी कायम Vikram का जलवा
देश में तो जलवा कायम ही है इसके साथ ही फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. एपी इंटरनेशनल के संजय के मुताबिक ‘विक्रम’ ने कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये हैं. कमल हासन ने कहा कि उन्हें जो सबसे बड़ा उपहार मिला है, वो यह है कि तमिलनाडु के लोग उन्हें अपनी दैनिक कमाई का एक हिस्सा दे रहे हैं.
बात करें ‘विक्रम’ के Total वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो यह 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. अब ‘विक्रम’ रजनीकांत की 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘2.0’ से पीछे है, जिसने 650 करोड़ का बिजनेस किया था. ‘विक्रम’ के कलेक्शन की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द दी वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.