फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में हुए नितिका ह’त्याकां’ड मामले की एसआईटी जांच जारी है. लेकिन इस मामले को लेकर देश भर के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी गुस्सा जाहिर किया। इसमें कंगना का नाम भी शामिल है. वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस (Kangana Angry On Bollywood actress) पर सवाल उठाये हैं जो कई मामलों पर बोलती रही हैं. कंगना ने एक फोटो शेयर की है जिसमे स्वरा भास्कर, सोनम कपूर समेत कई अन्य अभिनेत्रियां नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि, फरीदाबाद मामले पर कंगना ने गुस्सा जाहिर करते हुए आरो’पी युवक के एनका’उंटर तक की मांग कर दी है. वहीं अब फिल्म स्टार्स के इस मामले पर चु’प्पी साधे रहने को लेकर कंगना ने इनको फट’कार लगाई है.
बॉलीवुड की पं’गा क्वीन कंगना रनौत (Kangana angry on Bollywood actres over faridabad case) ने ट्वीट कर क’ड़े शब्दों में बॉलीवुड सेलेब्स की निं’दा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘सभी को फे’क और सिले’क्टिव फे’मि’निज्म के लिए जेल में बंद करना चाहिए. महिला सश’क्ती’करण को इन फिल्मी बि’म्बो’ज ने काफी नुकसान पहुंचाया है. निकिता के लिए इनके मुंह क्यों सिले हुए हैं, जिसे एक जिहा’दी ने सरे’आम गो’ली मा’र दी?
कंगना का यह जवाब उस ट्वीट पर आया है जिसमें रिचा चड्ढा, ईशा गुप्ता, राधिका आप्टे, करीना कपूर खान, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड ऐक्टर्स का एक कोलाज नजर आ रहा है. कंगना ने एक और ट्वीट किया उन्होंने लिखा- ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मवती से कम नहीं है. जिहा’दी ह’त्या’रे निकिता के जिं’दा रहने के लिए उसे बार-बार चलने के लिए पूछ रहा था. लेकिन उसने मर’ना वाजिब समझा. देवी निकिता, हर हिंदू महिला के गौरव और अभिमान के लिए खड़ी हुई हैं.’
आपको बता दें कि गत सोमवार को दो बद’मा’शों ने मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी थी. इस घट’ना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है और लोग आरो’पियों पर कड़ी का’र्रवा’ई की मांग कर रहे हैं.
आरो’पी युवक का किया जाए एन्का’उंटर
फरीदाबाद की इस घ’टना को लेकर कंगना (Kangana angry On Faridabad case) काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. जाहिर है वह ट्विटर के जरिए हर मुद्दे पर अपनी बात बे’बा’की से राखित हैं. वहीं अब उन्होंने निकिता को बहादुरी सम्मान और तौसीफ के लिए एन’काउं’टर की मांग की है।
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फ्रांस में जो हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है, फिर भी इन जि’हा’दि’यों को कानून या व्यवस्था का कोई ड’र नहीं है न ही श’र्म है। एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहा’ड़े गो’ली मा’र दी, क्योंकि उसने इस्लाम में ध’र्मां’तरण करने से मना कर दिया। इस मामले में तुरंत का’र्रवा’ई होनी चाहिए’।
नितिका को बताया देवी और की अवार्ड देने की मांग
अपने अगले ट्वीट में कंगना ने निकिता की तुलना रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कर दी। कगंना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कम नहीं है। जि’हा’दी म’र्ड’र उस लड़की से ऑ’ब्से’ज्ड था वो उसे ज’बरद’स्ती अपने साथ ले जाना चाहता था। लेकिन लड़की ने उसके साथ जाने की जगह, म’र जाना ठीक समझा। देवी निकिता हर हिंदू औरत का फर्क है’।
इसके बाद कंगना ने निकिता को लेकर एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उनके लिए बहादुरी पुरस्कार की मांग की। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘देवी निकिता ने जो किया वो जौ’हर सी कम नहीं, वो मि’ट गयी मगर म’र नहीं सकती। हम निकिता का ये ब’लि’दान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए’।