सुशांत मामले में रिया पर FIR दर्ज होने के बाद अब काफी हल’चल मची हुई है. वहीं अब एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. तो इसी बीच अब एक बार फिर कंगना रनौत का गु’स्सा देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बार उनके नि’शाने पर फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री (Kangana angry on Deepika) आ गई हैं.
जी हां वह कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं, जिनपर कंगना ने सुशांत बा’यकॉट करने का आ’रोप लगाया है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर कंगना ने क्या कहा है.
ISI एजेंट को शादी में बुलाया और सुशांत को इन्विटेशन भी नहीं दिया
जी हां अपने बे’बाक अंदाज के लिए पहचाने जानीं वाली कंगना एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. जाहिर है वह सुशांत के नि’धन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर अपना गु’स्सा जाहिर कर रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका (Kangana angry on Deepika for Not Inviting Sushant in Wedding) को नि’शाने पर ले लिए है.
दरअसल कंगना रनौत की टीम के ट्विटर अकाउंट पर दीपिका-रणवीर (Deepika Ranveer Marriage) की शादी के रिसेप्शन की फोटो शेयर की है, जिसमें दीपिका एक शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – ‘ये एक तस्वीर और आर्टिकल है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का. उन्होंने अपनी शादी में पा’किस्ता’नी एजें’ट को तो बुलाया और जेएनयू प्रो’टेस्ट की सा’जिश र’ची. लेकिन दोनों ने अपनी शादी में बॉलीवुड के दो टॉप स्टार्स को बॉ’यकॉ’ट कर दिया. दोनों में से एक को मा’र दिया गया है और दूसरी अपनी जिंदगी के लिए सं’घर्ष कर रही है.’ वहीं अब कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.