देश में इस वक्त कोरोना के लगातार बढ़ते मामले से हर कोई परेशान है. कोरोना की दूसरी लहर देश के कई शहरों में काफी घा’तक साबित हो रही है. तो दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में ऑक्सीजन की जिस तरह से कि’ल्ल’त है उसको लेकर लोगों में केंद्र सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस स्थिति को विदेशी मीडिया (Kangana angry on International Media) भी काफी सक्रीय होकर कवर कर रहा है.
ऐसे में अब विदेशी मीडिया की कवरेज से मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है. इसको लेकर अब कंगना रनौत ने विदेशी मीडिया के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
आपको बता दें कि, भारत में बढ़ते मामलों को देश के साथ दुनिया के तमाम देशों के अखबारों और टीवी चैनलों में दिखाया जा रहा है, जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आ’पत्ति जताई है.
दरअसल कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और भारत के बुद्धिजीवियों पर निशाना साधा है. इस वीडियो में वह कह रही हैं,”कोरोना के सिवाय ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो परेशान करने वाली हैं, जिन्हें मैं आपके साथ डिस्कस करना चाहती हूं. कभी आपने देखा है भारत में कोई आप’दा आती है, सं’कट आता है तो एक इंटरनेशनली एक मुहिम चलती है और सारे देश एक साथ हो जाते हैं.”
वीडियो में कंगना आगे कहती हैं,”भारत को ऐसे दिखाया जाता है कि जैसे तुम लोग तो अभी-अभी बंदर से इंसान बने हो. चार गोरों के सिवाय जबतक वो आकर गुलाम नहीं बनाएंगे, जबतक तुम्हें नहीं बताएंगे क्या करना है, कैसे उठना, बैठना, खाना है.
कंगना का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/KanganaTeam/status/1388027680675688454
तुमको तो पता ही नहीं है कि डेमोक्रेसी क्या है. तुम्हें किससे सुनना चाहिए. तुम्हारे को अक्ल ही नहीं है. तो हम तुम्हें बताएंगे कि क्या करना है. इनका चैनल बनता है ये जो बुद्धिजीवी हैं.”
कंगना का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक तरफ कई लोग कंगना की आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग कंगना की बातों का समर्थन भी करते दिख रहे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चर्चा में बना हुआ है.