फिल्मों से ज्यादा अपने बेतुके बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना रनौत बेहद परेशान नजर आ रही हैं. उनका फ़िल्मी करियर भयानक फ्लॉप होता नजर आ रहा है. एक के बाद एक अब तक 9 फ़िल्में उनकी फ्लॉप हो चुकी हैं. ऐसे में प्रोड्यूर्स का भारी नुकसान हो रहा है. अब हालिया रिलीज तेजस का हाल तो ऐसा है जिसको देखकर हर कोई हैरान है. अब इस गुस्से में कगना ने दर्शकों को एंटी नेशनल और न जाने क्या क्या कह दिया. आइये बताते हैं पूरी डिटेल.
तेजस महा फ्लॉप हुई, कंगना को गुस्सा आ गया
धाकड़ से बड़ी फ्लॉप साबित हो चुकी तेजस को लेकर कंगना की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है. लोग कह रहे फिल्म के प्रोमोशन के लिए न जाने क्या क्या किया और क्या अंट शंट बातें बोली. बस फिल्म अच्छी नहीं बनाई.. कंगना की फिल्म का इतना बुरा हाल है की एक टिकट तक नहीं बिक रहा जिसके कारण कई सिनेमा हॉल मालिकों ने शो कैंसिल कर दिए हैं. इस खबर को लेकर केआरके ने भी निशाना साधा और कहा कंगना दीदी तो इतिहास रच रही हैं.
Kangana Deedi is born to create a history and she has done that. Congratulations to her.🤪😁 pic.twitter.com/pEZFy8x210
— KRK (@kamaalrkhan) October 31, 2023
अब इस बात से खफा और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना से नाराज होकर कंगना ने दर्शकों को एंटी नेशनल बता डाला. कंगना ने कहा- एंटी नेशनल लोग जो हैं वो फिल्म नहीं देख रहे और इसका विरोध कर रहे हैं. जो देश भक्त हैं वह फिल्म देख रहे हैं. हमारी फिल्म के पीछे पड़े हुए हैं. लेकिन फिल्म (Tejas Disaster Collection) की कमाई देखें तो वह डब्बा गोल है. रिलीज होते ही तीन दिन में फिल्म का दम निकल गया है.
तेजस फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ?
कंगना रनौत की फिल्म का हाल बेहद बुरा है. धाकड़ और पंगा से भी बुरा हाल कंगना की तेजस का हो गया है. फिल्म के शो देश भर में कैंसिल हो रहे हैं. कई थिएटरर्स मालिक ने फिल्म रद्द कर दी है. उनका कहना है दो चार लोग भी फिल्म देखने नहीं आ रहे. ऐसे में शो कैसे चलाएं. 27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म का अब तक 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. यानी फिल्म डिजास्टर साबित हुई है. यही वजह है कंगना का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोग कह रहे- अब कंगना के समर्थक खुद फिल्म नहीं देख रहे, तो रो रही हैं.
ब्रेकिंग——👇
दर्शकों का पड़ा सूखा , कोई फिल्म देखने को तैयार नहीं..
#Kangana को दो दो मुख्यमंत्री और पूरे मंत्री मण्डल को अपनी नई फिल्म #Tejas दिखाने की मजबूरी…
जो फिल्म नहीं देख रहे उनपर देश द्रोही/भारत विरोधी का तमगा तक लगा दिया🤣
अब पूरी तरह तथाकथित देशभक्तों का… pic.twitter.com/9OWvL3dZqd— VATS (@Sanjvats) October 31, 2023
बात करें फ्लॉप फिल्मों (Kangana Flop Movies List) की लिस्ट की तो इसमें अब तक 9 फिल्म शामिल हो गई हैं. साल 2015 के बाद से कंगना एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं. सुपरहिट की तो बात दूर की है. वहीं वह लगातार बॉलीवुड स्टार्स को टारगेट करती रहती हैं जिनकी फ़िल्में अब शानदार कमाई कर रही हैं. हाल में कंगना ने कहा था हिंदी फ़िल्में नहीं चल रहीं, लेकिन फिर जनता ने उनको आइना दिखाने का काम किया और 10 सुपरहिट और कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम गिना दिए.