पं’गा गर्ल कंगना रनौत इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. वैसे तो अक्सर ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन अभी वजह खास है. जी हां वह वजह है उनकी नई फिल्म Dhakad जिसका हाल ही में ट्रेलर लांच किया गया है. इस फिल्म में पहली बार कंगना बिलकुल सुपर वीमेन वाले एक्शन अंदाज में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद से काफी चर्चा हो रही है.
तो उधर कंगना भी फिल्म के प्रमोशन में जो’र शो’र से लग गई हैं. हाल ही में कंगना सलमान खान द्वारा आयोजित ईद पार्टी में भी पहुंची थीं. कंगना को सलमान की पार्टी में देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
जाहिर है कंगना अपने अलग अंदाज के कारन चर्चा में रहती हैं. वह लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स और फिल्म मेकर्स को निशाने पर लेने का काम करती हैं. लेकिन अब जब वह सलमान की ईद पार्टी में पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया.
उधर कंगना की फिल्म धा’क’ड़ की भी चर्चा हो रही है. हालांकि आपको बता दें कि, यह फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है और इसी दिन चर्चित अभिनेता और युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया भी आ रही है.
हालांकि दोनों फ़िल्में अलग जॉनर की हैं. कंगना की फिल्म एक्शन है तो वहीं कार्तिक की हॉ’रर कॉमेडी। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं.
इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म को लेकर बड़ी बात कही. दरअसल फिल्म के ट्रेलर लांच पर कंगना ने कई मुद्दों पर खुलकर बोला.
तो वहीं यह पूछे जाने पर कि ऐसा पहली बार है जब एक अभिनेत्री एक्शन फिल्म को लीड कर रही है तो क्या आपको लगता है यह उतना सफल होगी.
इस पर कंगना कहती हैं- देखिए अब जनता का टेस्ट बदल रहा है, वह हॉलीवुड फिल्म के साथ ही भारतीय फिल्मों को भी खासा पसंद कर रहे हैं जो बड़े पैमाने और हाई विजुल्स के साथ बन रही हैं.
ऐसे में मेरी फिल्म में तो भरपूर एक्शन है और फिल्म के साथ कई सारे हॉलीवुड आर्टिस्ट जुड़े हैं. एक्शन डायरेक्टर से लेकर DOP हमारे फिल्म के हॉलीवुड के हैं. अब फिल्म बहुत ही शानदार और बड़े पैमाने पर बनी है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी.
कंगना आगे कहती हैं- देखिये जैसे मेरी फिल्म क्वीन आई थी उसकी सफलता के बाद वीमेन सेंट्रिक फिल्मों की लाइन लग गई थी. ऐसा ही अब ‘धा’कड़’ के साथ भी होगा.
यह फिल्म अगर बड़े लेवल पर हि’ट हो गई तो फिर कई ऐक्ट्रेस आपको एक्शन फ़िल्में करती नजर आएंगी.वह कहती हैं- अभी तो लोग हॉलीवुड की एक्ट्रेस को एक्शन करते देखते हैं.
लेकिन अब मेरी फिल्म में भरपूर एक्शन करते हुए मुझे देखेंगे. जाहिर है ट्रेलर में कंगना काफी धां’सू एक्शन करते नजर आ रही हैं और उनका अंदाज भी काफी इम्प्रेसिव लगा है.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना शानदार करने में सफल होती है. हालांकि कंगना और अर्जुन दोनों फिल्म के प्रमोशन में अलग-अलग शहर जा रहे हैं. हाल ही में दोनों जयपुर पहुंचे जहां फैन्स का भी प्यार देखने को मिला.
बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ ही अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे शानदार कलाकार भी हैं. अर्जुन तो विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं जो कंगना से फा’इट करते भी ट्रेलर में नजर आये हैं.