बड़ी खबर: कंगना को दी गई Y लेवल की सुरक्षा, अभिनेत्री ने अमित शाह का जताया आभार..

संजय राउत और कंगना के बीच जा’री विवा’द थमने का नाम नहीं ले रहा है. गा’ली ग’लोच और धम’की देने के बाद एक बार फिर राउत ने अपने पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिये कंगना पर नि’शाना साधा और उनको मुंबई न आने की धम’की दी. इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आई है कि, अब कंगना को गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा (Kangana Got Y Level security) प्रदान की गई है.

ऐसे में अब कंगना भा”री सुरक्षा बल के साथ मुंबई पहुंचेगी। तो वहीं इस सुरक्षा मिलने के बाद शिवसेना नेता की नीं’द भी उ’ड़’ने वाली है और वह अब चुप्पी साध सकते हैं.

कंगना को ग्रह मंत्रालय ने दी Y लेवल सुरक्षा

संजय राउत संग जुबा’नी जं’ग और ध’म’की मिलने के बाद अब कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है. आपको बता दें कि, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना का विवा’द बढ़ने के बाद अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपनी बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी. वहीं अब गृह मंत्रालय (Center Provide Y Level Security to Kangana) ने अभिनेत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है।

इस बात की जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर ग्रह मंत्री का आभार जताते हुए दी है. कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा- ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ा’सीवा’दी नहीं कु’चल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हा’ला’तों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वच’नों का मान रखा, हमारे स्वा’भि’मान और आ’त्मसम्मा’न की ला’ज रखी, जय हिंद। वहीं अब कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है.

कंगना ने दिया था खुला चैलेंज

जाहिर है इससे पहले भी कंगना ने एक पोस्ट की थी और लिखा- वह नौ सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी। यह तब हुआ था जब शिवसेना प्रवक्ता राउत ने कंगना को मुंबई आने पर ‘देख’ लेने की चेता’वनी दी थी। वहीं अब कंगना ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है। अब देखना होगा कि, इसपर शिवसेना नेता की क्या प्रतिक्रिया आती है.

Center Provide Y Level security to Kangana

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 जवान

जी आपको बता दें कि, अब कंगना (Kangana Got Y Level Security) जब मुंबई पहुंचेंगी तो उनकी सुरक्षा में कुल 11 जवान तैनात रहेंगे। बता दें कि, जिन भी लोगों को Y लेवल की सुरक्षा दी जाती है उनके साथ 11 सुरक्षा कर्मी चलते हैं. तो वहीं सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मी Z+ वाले व्यक्ति के साथ चलते हैं. इसमें कुल 22 कर्मी मौजदू रहते हैं.

Leave a Comment