टीवी की दुनिया में सीरियल्स के बाद सबसे ज्यादा रिएल्टी शोज का चलन है. पिछले कुछ सालों में इन शोज को काफी पसंद किया गया है जिसके चलते टीवी के दर्शक बढ़ गए हैं. इसका सीधा फायदा चैनल और शो के मेकर्स को होता है. इस कड़ी में अब एक और बड़ा शो आने वाला है.
जी हां बड़ी खबर इंडस्ट्र्री से सामने आ रही है कि, अब सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस की तर्ज पर एक और रिएल्टी शो आएगा. बताया जा रहा है कि, यह अब तक का सबसे बड़ा शो होगा.

दिलचस्प बात यह है कि, इस शो की जिम्मेदारी बॉलीवुड की पं’गा गर्ल कंगना रनौत को दी जाने वाली है. जी हां अब कंगना भी सलमान खान की तरह एक बड़े टीवी शो को होस्ट करती नजर आ सकती हैं.
गौरतलब है कि, बॉलीवुड के सुल्तान सलमान एक ऐसे अभिनेता हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भी किंग हैं. जब बात आती है टीवी की तो वह वहां भी सबसे चर्चित टीवी होस्ट की भूमिका निभाते हैं. बिग बॉस जैसे पॉपुलर शो को सलमान पिछले कई सालों से लगातार होस्ट कर रहे हैं.

ऐसे में अब रिएल्टी शो के चलन को बढ़ता देख और इसको अपार सफलता मिलने से टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर अपना नया शो लाने का प्लान कर रही हैं. इस बात का खुलासा होते ही हर तरफ इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है.
जाहिर है यह पहली बार होगा जब कंगना रनौत किसी टीवी शो को होस्ट करेंगी. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वह भी सलमान के बराबर पॉपुलर हो पाएंगी.

शो को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि, यह अब तक का सबसे निडर रियलिटी शो होगा. एंटरटेंटमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हं’गा’मा ने इस शो से जुडी खबर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो कोई कोई और नहीं टीवी की क्वीन एकता कपूर ला रही हैं.
बताया जा रहा है कि, शो के नाम से भी जल्द ही पर्दा उठ जाएगा और जनता के सामने इससे जुडी सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा कर दी जाएगी. हालांकि एकता ने अपने इस शो के लिए होस्ट फ़ाइनल कर लिया है.

जैसा की बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे निडर रियलिटी शो होगा, इसलिए एकता ने इसको होस्ट करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड की सबसे निडर अभिनेत्री कंगना रनौत को देने के लिए चुना है. हालांकि यह एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म शो होगा.
एकता आर कपूर ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के लिए सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए तैयार हैं.

खबर की माने तो, “एकता भारत में सबसे बड़े रियलिटी शो की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी इस तरह के शो में नहीं देखा होगा. इस नॉन-फि’क्श’न पेशकश में, दर्शकों को असीम उत्साह और एनर्जी देखने मिलेगी.”
लेकिन सबसे दिलचसप बात जो सामने आ रही है वह है कि, एकता के इस शो का फ़ॉर्मेट भी काफ़ी हद तक बिग बॉस से मिलता जुलता होगा. यह एक कैप्टिव रियलिटी शो है जिसमें लोग 8-10 सप्ताह के लिए एक बड़े से घर के अंदर बंद रहते हैं. पूरा घर कैमरों से भरा हुआ है और इसमें बिग बॉस की तरह ही टास्क दिए जाएंगे.

यह 24×7 लाइव शो है, जो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा ” बात करें इस शो के लॉन्चिंग की टन यह रियलिटी शो 26 फ़रवरी 2022 को लॉन्च होगा.
अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, आखिर शो का फॉर्मेट असल में कैसा होने वाला है. साथ ही फैन्स यह भी जानना चाहेंगे कि, क्या कंगना इस शो को होस्ट कर सलमान का जलवा कम करने में कामयाब होंगी या नहीं.