Kangana New Movie Emergency की रिलीज डेट पता चल गई, 8 फ्लॉप के बाद अब फिर लेकर आ रही फिल्म

कंगना रनौत अपनी नई फिल्म को रिलीज करने में इस बार थोड़ा समय ले रही हैं. वह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल में वह अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर भी पहुंची थीं और जमकर अपना माहौल बनाया. पूरी तरह से भक्ति में डूबी कंगना ने जोर जोर से जय श्री राम के नारे लगाए. लेकिन पिछले काफी समय में उनको प्रभु का आशीर्वाद नहीं मिल पा रहा है. इसी बीच अब उनकी नई फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. तो आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

Kangana New Movie Emergency Release Date

पंगा गर्ल कंगना की पिछली कई फ़िल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई हैं. उनका बड़ा प्रोजेक्ट धाकड़ और तेजस हाल में आई थीं. लेकिन इनको भी जनता ने बुरी तरह से नकार दिया. वजह यह हुई की फिल्म भयानक फ्लॉप हो गई और बजट तक निकालना मुश्किल हो गया. धाकड़ फिल्म ने तो महज 5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वहीं अब कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई. लेकिन दिलचस्प बात यह है की कंगना इसे काफी समय बाद जून में रिलीज करने जा रही हैं. लेकिन अब तक ऐसा माना जा रहा था की फिल्म चुनाव से पहले फरवरी और मार्च में रिलीज हो सकती है. जाहिर है कंगना (Kangana Movie Emergency Release Date) बेबाक होकर देश की राजनीती पर बात करती हैं. उनकी यह फिल्म भी पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर बनी है. ऐसे में यह माना जा रहा था कंगना की फिल्म जल्दी आ सकती है. लेकिन यह अब 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

कंगना की 7 बड़ी फिल्म अब तक हो चुकी हैं फ्लॉप

बात करें कंगना (Kangana Flop Movies List) के फ़िल्मी करियर की तो वह काफी खराब चल रहा है. उनकी एक के बाद एक कई फिमेन धाधड़ महा फ्लॉप हो गई हैं. कुछ तो ऐसी फ्लॉप हुई जिनको पहले ही दिन देखने के लिए जनता नहीं पहुंची थी. इसके बाद प्रोड्यसूर को भयानक नुकसान उठाना पड़ा. इस लिस्ट में Dhakad, Tejas, Thalaiavi, Chandramukhi, Panga, Tiku Weds Sheru, Judgemental hai Kya, Katti Batti और Simran जैसी नाम शामिल हैं. अब देखना होगा की आगे वह क्या कर पाती हैं. हालांकि चर्चा तो यह भी है की कंगना लोकसभा 2024 के चुनावो मैदान में उतर सकती हैं.

Leave a Comment