आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म काफी समय से सुर्ख़ियों में है और अब इसको लेकर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब कंगना का भी बयान सामने आ गया है. जी हां अब जब हर कोई सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बयान दे रहा है तो भला कंगना कैसे पीछे रह सकती थीं.
अब उन्होंने एक दिलचस्प बयान दिया है जो सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया और इसको सुनकर लोग हैरान रह गए. दरअसल फिल्म की रिलीज के बीच इसका प्रमोशन जोर शो’र से चल रहा है. आमिर नार्थ से लेकर साउथ तक शानदार अंदाज में प्रमोशन कर रहे हैं.

फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी ब’ज बना हुआ है. लेकिन इधर लोग सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करते हुए फिल्म क न देखने की अपील कर रहे. इस फिल्म में एक बा’र फिर से आमिर और करीना की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलने वाली है.
कहानी भी काफी शानदार और दिल को छू लेने वाली नजर आ रही है. तो उधर फिल्म रिलीज से पहले लोग लगातार बॉय’कॉ’ट का ट्रेंड चला रहे हैं. इसपर हाल ही में आमिर खान दर्शकों से अपील की थी कि वह उनकी फिल्म का विरोध ना करें.

तो वहीं अब इस विरोध के बीच अब कंगना ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए आमिर को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. साथ ही यह आरोप लगाया है कि फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ का नेगेटिव प्रमोशन कोई और नहीं बल्कि खुद आमिर ही कर रहे हैं. जी हां कंगना की इस बात को सुनकर आप हैरान रह गए होंगे जोकि हर कोई है.
अब आपके मन में भी आ रहा होगा कि आखिर आमिर अपनी ही फिल्म का विरोध क्यों करवाएंगे, तो कंगना का इसपर बड़ा ही दिलचस्प आइडिया और तर्क है. दरअसल अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमे वे साफ़ तौर पर आमिर खान पर नि’शा’ना साधते हुए दिख रही हैं.

इस पोस्ट में कंगना ने आमिर को सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड का मास्टर मा’इं’ड बताया है और गुस्सा जाहिर किया. अब यह हर तरफ वायरल हो रही है और लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. कंगना ने अपनी पोस्ट पर लिखा, “मुझे लगता है कि ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं.
उन्हें खुद मास्ट मा’इं’ड आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू किया है. इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर कोई भी फिल्म हि’ट नहीं हुई है.” इस पोस्ट में उन्होंने साउथ की फिल्मों की तारीफ़ की है.
उन्होंने लिखा, “भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुईं सिर्फ साउथ इंडियन फिल्में ही अच्छा कर रही हैं या फिर वो फिल्में, जिनमें लोकल फ्लेवर है. वैसे भी एक हॉलीवुड Remake अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी.”कंगना ने आमिर खान के एक बयान पर तंज क’स’ते हुए पोस्ट में आगे लिखा है, “अब वो भारत को अस’हि’ष्णु कहेंगे.
हिंदी फिल्म मेकर्स को दर्शकों को समझने की जरूरत है. आमिर खान जी ने हिंदू फो’बि’क ‘पी’के’ बनाई और भारत को अस’हि’ष्णु देश बताया इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी हि’ट फिल्म दी. इसे धर्म और विचार धा’रा से जोड़ना बंद करें. यह उनकी खराब एक्टिंग और खराब फिल्मों से अलग है.”