अनंत अम्बान के प्री वेडिंग फंक्शन की चर्चा देश भर में हो रही है. इस मौके पर बड़े बड़े दिग्गज से लेकर फिल्म स्टार्स सब शामिल हुए थे. लेकिन कुछ फिल्म स्टार्स थे जो पार्टी में नहीं दिखे. अब लोग कह रहे की इन लोगों को इन्विटेशन नहीं मिला होगा,. इसमें एक नामा कंगना रनौत का भी है जो भाजपा सरकार के की बड़ी समर्थक मानी जाती हैं. अब शादी में तो नहीं बुलाया गया, लेकिन उन्होंने इसको लेकर अपना गुस्सा फिल्म स्टार्स के जरिये निकला है.
कंगना ने फिल्म स्टार्स के जरिये निकाला अपना गुस्सा
जी हां पंगा गर्ल कंगना रनौत को इन्विटेशन नहीं मिला या फिर वो गई नहीं. यह तो साफ नहीं है, लेकिन इसको लेकर तमाम अटकलें तेज हैं और सोशल मीडिया की जनता जमकर मजेदार प्रतिक्रिया दे रही है. दो दिन से चल रही हलचल के बीच अब कंगना ने अपना गुस्सा भी जाहिर कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये भड़ास निकाली है.
कंगना ने कहा- ऐसी शादी में जाकर परफॉर्म करके पैसा कमाना अच्छा नहीं होता है. कोई अपनी डिग्निटी और कंपेशन होता है. यह लोग अपने आप को बड़े सुपरस्टार बोलते हैं और शादी में जाकर नाचने लगते हैं. अब कंगना की इस पोस्ट के आते ही फिर जनता ने उनकी मौज लेना शुरू कर दी है. लोग कह रहे- जाने दो बुलाया नहीं गया तो बेचारी को दुःख हो रहा है. को कह रहा- सब वहां डांस थोड़ी कर रहे थे. तो किसी ने कहा- आपको अम्बानी ने नहीं बुलाया तो उसमे दूसरे की क्या गलती.
Kangana Ranaut calls herself as India’s no 1 actress but she was not called to Ambani’s wedding due to her political inclination.
Now she is doing face saving by sharing the below article on Instagram.
Ambani has rightly shown the place to likes of Kangana and Co. pic.twitter.com/821K2HcvrL
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) March 6, 2024
यह फिल्म स्टार्स अनंत की प्री वेडिंग में नहीं आये नजर
आपको बता दें, अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में बड़े बड़े सेलिब्रिटी और सुपरस्टार्स आये थे. क्रिकेटर धोनी से लेकर सचिन और सलमान से लेकर शाहरुख़ तक हर कोई पहुंचा था. लेकिन कंगना, सनी देओल, गोविंदा, रितिक रोशन, विराट कोहली सहित अन्य कई दिग्गज नाम नहीं दिखे. इसको लेकर जनता काफी चर्चा कर रही है.