रियाना द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद किसान आंदोलन ग्लोबल लेवल पर चर्चा का विषय बना हुआ है. तो वहीं रियाना के ट्वीट को लेकर भारत में भी फिल्म स्टार्स और अन्य कलाकार आपस में भि’ड़ गए. दरअसल कंगना रनौत ने रियाना के ट्वीट पर पलटवार किया था जिसके बाद एक बार फिर कंगना और दिलजीत के बीच सोशल वॉ’र शुरू हो गया. बस फिर क्या था एक तरफ से दिलजीत हम’ला बोल रहे थे, तो दूसरी तरफ से कंगना (Kangana ranaut angry on Diljit) अपने तेवर दिखाते हुए दिलजीत को खरी खरी सुना रही थीं. लेकिन इस दौरान कंगना कई बार हदें पार करते हुए विवा’दित बयान भी दिया।,
दरअसल कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर पर एक बार जंग सी छि’ड़ती नजर आई. इस दौरान जहां दिलजीत पंजाबी में कंगना पर पलटवार कर रहे थे. इसी बीच कंगना का गुस्सा आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने दिलजीत को खालि’स्तानी कह दिया। कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिलजीत पर जमकर आरोप लगाए।
दिलजीत पर बरसीं कंगना
कंगना रनौत किसानों के मुद्दे को लेकर मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर एक बार फिर से भि’ड़ गई हैं। इन दोनों कलाकारों की सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई। दिलजीत दोसांझ ने लिखा, “हम सारे भाई भारत के साथ हैं, जो भी कोई गलत काम करेगा, उसको सरकार देखेगी, वह उसका काम है. तू और मैं थोड़ी यह डिसाइड करेंगे. तुम्हारी बात कभी खत्म नहीं होती हैं. जा यार, बहुत बोर करती है तू.”
इसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, “मुझे पता था कि तू कभी नहीं बोलेगा की तू खालि’स्तानी नहीं है. यह हर किसी को देखना चाहिए. भे’ड़ की खाल में भे’ड़िये.” अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे में एक ही काम है देशभक्ति, वही करती हूं सारे दिन। मैं तो वही करूंगी, लेकिन तेरे काम तुझे नहीं करने दूंगी खालि’स्तानी। इसके बाद फिर दिलजीत ने कंगना पर पलटवार किया और कहा कि, मैंने अब जवाब ही नहीं देना, बेफालतू की बात करती है, खुद ही अपनी तारीफ़ कर लेती है.
2 रुपये बनाने के लिए रियाना पर बनाया गाना – कंगना
वहीं दिलजीत ने बुधवार कोअपना एक नया गाना रिलीज किया। उनका यह गाना मशहूर पॉप गायिका रिहाना पर आधारित है। उनके नए गाने का नाम RIRI है। ऐसे में कंगना रनोट ने दिलजीत दोसांझ के इस म्यूजिक वीडियो की न को केवल आलोचना की है, बल्कि गायक को खरी-खो’टी भी सुनाई है।
कंगना रनोट ने दिलजीत दोसांझ के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, यह सब कब से प्लान हो रहा है। कम से कम एक महीना तो लगेगा वीडियो और घोषणा की तैयारी में और लिबरू चाहता है कि हम यह मान लें कि यह सब ऑर्गेनिक तरीके से हो रहा है..हाहा..’। वहीं कंगना के इस ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिलजीत ने कहा- गाना तो हम आधे घंटे में ही बना लेते हैं, लेकिन तुम्हारे जैसे का क्या करें।
बता दें कि, इससे पहले भी दिलजीत और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर जबर’दस्त बहस हो चुकी है और यह भी किसान आंदोलन को लेकर ही हुई थी. वहीं अब रियाना के ट्वीट को लेकर फिर यह सोशल वॉर शुरू हुआ और दोनों ने एक दूसरे को जम’कर खरी खो’टी सुनाई।
रियाना और मिया के समर्थन करने पर टिकैत ने दी प्रतिक्रिया
इंटरनेशनल सिंगर और अभिनेत्री रियाना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किया गया एक ट्वीट इन दिनों दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच अब राकेश टिकैत का भी इसको लेकर ब्यान सामने आ गया है. दरअसल टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पत्रकार ने रियाना और ने विदेशी कलाकारों से मिल रहे समर्थन पर प्रतिक्रिया मांगी।
टिकैत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- पहली बात तो यह है कि, मैं किसी रियाना को जनता नहीं हूं और न मुझे पता है कि, विदेशी कलाकार क्या कह रहे हैं. वह कहते हैं कि, मुझे नहीं पता है इस बारे में, ऐसे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा। अगर बोलूंगा तो फिर तमाम बातें बनेंगी। फिर एक पत्रकार सवाल करता है कि, विदेशी कलाकरों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपकी क्या राय है.
टिकैत कहते हैं कि, देखिये मैं उनको जनता नहीं हूं, लेकिन अगर कोई विदेशी कलाकार हमारा समर्थन कर रहा है तो इसमें गलत बात क्या है. वह कुछ यहां से कुछ ले जा रहा है. समर्थन तो जो कर रहा है उसका शुक्रिया है.