कंगना रनौत अपने बड़बोले बयानों को लेकर आलोचना का सामना करती रहती हैं. इस बीच हाल में कंगना ने किसानों को लेकर कुछ गलत बयानबाजी की थी जिसके बाद हलचल मचते ही अगले दिन कंगना ने वीडियो जारी कर माफ़ी मांगी है. कंगना ने कहा- मैं भूल गई थी की मैं अब एक नेता हूँ, मैंने जो कहा उसके लिए मैं किसनों से माफ़ी मांगती हूँ.
कंगना ने किसानों को लेकर क्या कहा जो बाद में माफ़ी मांगनी पड़ी
बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना अब भाजपा सांसद हैं. लेकिन, वह अभी भी अपने अंदर के कलाकार को निकल नहीं पाई हैं. यह बात खुद कंगना ने माफीनामा जारी करते हुए कहा है. दरअसल, बीते दिन कंगना ने कह दिया था की जो किसान कानून भाजपा सरकार ने वापस लिए हैं उन्हें फिर लागू करना चाहिए. इस बयान के सामने आते ही हलचल मच गई और अब उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी.
Do listen to this, I stand with my party regarding Farmers Law. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/wMcc88nlK2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 25, 2024
कंगना ने इस बयान के बाद आज दूसरे ही दिन माफीनामा वीडियो जारी किया,. इसमें कंगना कह रही हैं की वो किसानों से माफ़ी मांगती हैं. उन्होंने जो कुछ कह दिया उसको माफ़ किया जाये, वह अपनी पार्टी की लाइन से अलग जाकर कुछ कह रही थीं. लेकिन अब नहीं कहूँगी, मैं भूल गई थी की मैं एक कलाकार नहीं अब नेता हूँ. जो कुछ भी नहीं कह सकता है और पार्टी का ध्यान देकर चलना होगा.