Kangana Ranaut की फिल्म नहीं हो पाई रिलीज, तो ऐक्ट्रेस ने अब कांग्रेस वालों से की खास अपील

फ़िल्मी करियर डूबने के बाद सासंद बन चुकी कंगना फिर से नई फिल्म लेकर आ गई हैं. हालाँकि उनकी फिल्म रिलीज ही नहीं हो पा रही है. उधर सेंसर बोर्ड ने भी सर्टिफिकेट देने से रोक दिया और फिर फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई. इस बीच अब कंगना ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा की उनकी फिल्म को रिलीज होने दिया जाए.

कंगना ने राहुल से की अपील- प्लीज मेरी फिल्म रिलीज होने दें

जी हां, इंदिरा गाँधी पर फिल्म लेकर आ रहीं कंगना बड़ी परेशान नजर आ रही है. फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद देखने को मिला. तो इधर अब उन्होंने फिल्म रिलीज न हो पाने के बाद कांग्रेस वालों से हाथ जोड़कर अपील की है. कंगना ने शुभंकर मिश्रा से बातचीत में कहा- मैं कांग्रेस और राहुल गांधी से अपील करती हूँ की वो मेरी फिल्म रिलीज होने दें. इसे रोकिये मत इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है.

बताइये मेरी फिल्म को पहले सर्टिफैक्ट नहीं मिला और अब रिलीज पोस्टपोन हो गई. कंगना का यह बयान सुनकर लोग कह रहे- अरे भाई सरकार तो भाजपा की है. आप भाजपा सांसद हैं और सेंसर बोर्ड भी उनके द्वारा अपॉइंट किया गया और कंट्रोल किया जाता है. तो फिर अब आप कांग्रेस से क्यों अपील कर रहीं. एक ने कहा- सरकार भाजपा की है, लेकिन सिस्टम राहुल गांधी का चल रहा है.

Leave a Comment