सुशांत सिंह मामले को लेकर जहां कई सितारे एक साथ अभिनेता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं कुछ स्टार्स करण जौहर और अन्य का समर्थन करते भी नजर आ रहे. ऐसे में हाल ही में स्वरा ने सुशांत मामले को लेकर करण का समर्थन किया था और बिना नाम लिए कंगना पर तंज क’सा था. अब इसको लेकर कंगना की तरफ से स्वरा को करा’रा जवाब (Kangana ranaut call swara a chaploos) दिया गया है और करण की चापलूस बता दिया।
करण जौहर की चापलूस है स्वरा
जी हां बॉलीवुड की क्वीन कंगना इन दिनों बॉलीवुड के कुछ लोगों पर अपना गु’स्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब उनका गु’स्सा स्वरा भास्कर (Kangana ranaut sl’am swara bhasker) पर फू’टा है और उन्होंने जमकर फ’टकार लगाई है. दरअसल कंगना रनौत की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वरा को करारा जवाब दिया है.
कंगना की टीम द्वारा किये गए ट्वीट में स्वरा को करण जौहर की चा’पलूस बताया गया है. इसमे लिखा गया- स्वरा करण की चाप’लूसी करने से पहले यह न भूलें कि, कंगना खुद से करण के शो में नहीं गई थीं. कंगना को करण के शो में जाने की जरुरत नहीं है, वह खुद के बड़ी स्टार हैं. करण द्वारा कई बार उन्हें बुलाया गया उनसे अपील की गई, तब वो शो में गई थीं. वहीं अब यह ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और एक के बाद एक लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.