जया बच्चन द्वारा कंगना पर आरोप लगाए जाने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. तो वहीं कंगना (Kangana ranaut) ने जया बच्चन को जवाब देते हुए बच्चन परिवार को ही नि’शा’ने पर ले लिया। तो वहीं अब जो भी जया बच्चन का स्पो’र्ट कर रहा है उसको कंगना ने ख’री ख’री सुनाई है.
इसके बाद कई स्टार्स ने कंगना की आलोचना की जिसके बाद अब कंगना ने फिर चै’लें’ज दिया और कहा कि, मैं सर क’टा सकती हूं लेकिन झुका नहीं सकती।
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया खुला चै’लें’ज
जी हां शिवसेना से पं’गा लेने के बाद अब कंगना फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को ओपन चै’लें’ज (Kangana ranaut Open Challenge) दिया है. ज्या बच्चन पर पल’टवा’र करने के बाद अब कंगना ने खुला चैलेंज दिया और कहा कि, मैं अब झुकने वाली नहीं हूं.
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं एक क्ष’त्रा’णी हूं. सर क’टा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बु’लंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.” वहीं कंगना के इस ट्वीट पर लोग भी उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कंगना ने उर्मिला को बताया था सॉफ्ट पो’र्न एक्ट्रेस
कंगना ने उर्मिला मातोंडकर (Kangana angry On Urmila Matondkar) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ‘मैंने आज उर्मिला मातोंडकर जी द्वारा दिया गया अप’मान’जनक इंटरव्यू देखा। जिस तरह वो मेरे बारे में बात कर रही थीं वो इंटरव्यू के जरिए मुझपर नि’शा’ना साध रही थीं। उनका कहना है कि मैं बीजेपी की टिकट पाने के लिए ऐसा कर रही हूं। मेरे लिए टिकट पाना मु’श्कि’ल बात नहीं है। मुझे इसके लिए अपनी जिंदगी से खे’लने और प्रॉ’प’र्टी ब’र्बा’द करने की जरूरत नहीं है।’
यही नहीं कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा कि, उर्मिला मातोंडकर सॉ’फ्ट पॉ’र्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती, वो किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पॉ’र्न करने के लिए। तो अगर उन्हें टिकट मिल सकती है तो मुझे भी टिकट मिल सकती है।
कंगना का जया बच्चन को करा’रा जवाब
जया बच्चन द्वारा सदन में दिया गया बयान अब काफी चर्चा में बना हुआ है. थाली में छे’द करने वाली बात को लेकर अब फिल्म स्टार्स दो गु’ट में भी नजर आने लगे हैं.
थाली में छे’द करने वाली बात पर अब कंगना रनौत ने एक ट्वीट कर पलटवार किया। कंगना ने लिखा, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइ’टम नंबर्स और एक रोमां’टिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फे’मि’निज्म सीखाया है, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं…।’ कंगना का यह ट्वीट अब हर तरफ छाया हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
कंगना ने बच्चन परिवार पर साधा नि’शा’ना
आपको बता दें कि, कंगना रनौत ने इससे पहले भी जया बच्चन के बयान प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने तब ट्वीट कर अभिषेक को घे’रा था. इसमें उन्होंने लिखा था- ‘जया जी क्या आप तब भी यही करतीं, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन को टीन एज में मा’रा पी’टा जाता और ड्र’ग्स देकर मो’ले’स्ट किया जाता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह अभिषेक बच्चन लगातार कुछ लोगों की सा’जि’श और उ’त्पी’ड़न का शि’का’र होते, एक दिन अपने घर में ल’टके मिलते? थोड़ी सहानुभूति और सपोर्ट हमें भी दीजिए।’