पंगा गर्ल कंगना रनौत का ट्विटर अकॉउंट (Kangana Ranaut Crying) सस्पेंड हो गया है. उनके द्वारा किये गए कुछ भड़’काऊ टिवट्स के चलते कंपनी ने उनका एकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार लोग कंगना पर तंज कस रहे हैं. तो वहीं कई लोग उनका समर्थन करते हुए एकाउंट वापस लाने की मांग कर रहे. इधर कंगना ने भी एकाउंट सस्पेंड होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और जोर जोर से रोती हुई नजर आई.
दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की. कंगना ने कहा कि, उनका एकाउंट सस्पेंड कर दिया है तो क्या हुआ उनके पास और भी दूसरे प्लेटफॉर्म हैं जिनके जरिये वह अपनी बात रखेंगी।
जाहिर है कंगना के एकाउंट सस्पेंड (Kangana Twitter account) होने के बाद से आम लोग ही नहीं फिल्म स्टार्स से लेकर कई नेता भी तंज कस रहे हैं. कंगना के एकाउंट को सस्पेंड किये जाने के बाद से लोग ट्विटर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इस बीच कंगना ने न सब मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह काफी भावुक नजर आईं.
कंगना (Kangana Rnaut Crying) ने रोते हुए एक बार फिर बंगाल में हो रही हिं’सक घट’नाओं का जिक्र किया। कंगना कहती हैं- यह सब जो बंगल में हो रहा है उसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. कोई भी लिब’रल इसपर एक शब्द नहीं बोल रहा, न ही इंटरनेशनल मीडिया इसे दिखा रहा है.
वह आगे कहती हैं- तो क्या अब इस देश को देश’द्रो’ही चलाएंगे। यही नहीं कंगना ने एक बार फिर मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि, बंगाल मने स्थिति को संभालने का काम करें और वहां प्रेजिडेंट रूल लागु किया जाये।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/tv/COcO8vyhlbG/?utm_source=ig_embed
कंगना इस पूरे वीडियो में रोती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि, इससे पहले जब कंगना का एकाउंट सस्पेंड हुआ तो उन्होंने ट्विटर और उसके CEO जैक पर नाराजगी जाहिर करते हुए रंग’भे’द टिप्पणी की थी. अभिनेत्री ने कहा था कि, ट्विटर अब हम जैसे लोगों को निशाना बना रहा है. इसपर भी लोगों ने तंज कसा था और उनको याद दिलाया कि, इससे पहले वाइट डोनाल्ड ट्रंप का भी एकाउंट ट्विटर सस्पेंड कर चुका है.