फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़कर राजनेता बनी कंगना रनौत अब पहली बार संसद के अंदर पहुंची हैं. चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद अब कंगना अभिनेत्री से नेत्री बन गई हैं. लेकिन जब वह संसद के अंदर पहुंची तो कोई भी उनसे बात करता नजर नहीं आया. वह अकेले चुपचाप बैठे फोन चलाती नजर आई. तो वहीं उनकी एंट्री जब हुई तो सामने चिराग पासवान मिले.
कंगना संसद के अंदर अकेले फोन चलाती नजर आई
जी हां चुनाव खत्म होने और नतीजे आने के बाद आज पहली बैठक हुई. संसद के अंदर सभी नेता पहुंचे. इस कड़ी में कंगना भी पहुंची जो पहली बार एक नेता बनी हैं. कंगना वाइट कलर की साड़ी पहनकर पार्लियामेंट के पहले दिन को अटेंड करने पहुंची. उन्होंने चेहरे पर चश्मा लगाया हुआ था.
कंगना पार्लियामेंट के अंदर जैसे ही पहुंची तो सामने चिराग पासवान मिल गए. उन्होंने कंगना को बधाई देते हुए गले लगाया और फिर दोनों ने एक दूसरे को जीत की बधाई देते हुए खुश जाहिर की. इसके बाद कंगना अंदर पहुंची जहाँ वह अकेले बैठे नजर आई. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं सभी नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. उधर कंगना अकेले शान्ति से बैठे अपना फोन चलाते नजर आ रही हैं.
Delhi: Lok Janshakti Party (Ram Vilas) leader Chirag Paswan welcomes BJP leader Kangana Ranaut to the Parliament House pic.twitter.com/9JQnoBsvvK
— IANS (@ians_india) June 7, 2024
चिराग पासवान और कंगना ने गले लगाकर दी एक दूसरे को बधाई
आपको बता दें कंगना और चिराग का जब आमना सामना हुआ तो दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे का स्वागत किया. अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, चिराग और कंगना को पहली बार संसद के अंदर साथ देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे. लोगों को इनकी पहली फिल्म भी याद आ गई.