फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana ranaut) से जुडी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, मनाली स्थित कंगना के घर के बाहर कुछ लोगों ने फा’यरिं’ग की है. वहीं इस घ’टना को लेकर कंगना ने भी जवाब दिया है और कहा कि, मुझे ड’राने की कोशिश हो रही है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.
कंगना के घर के बाहर फा’यरिं’ग
जी हां कंगना से जुड़ी एक बेहद है’रान करने वाली खबर आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को एक्ट्रेस के मनाली स्थित घर (Kangana ranaut Manali House) के बाहर फा’यरिं’ग की आवा’ज सुनी गई है, जिसके बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। कंगना का कहना है कि ऐसा कर उन्हें ड’राने की कोशिश की जा रही है। उनके घर के बाहर फा’यरिं’ग की सूचना मिलने के बाद कुल्लू पुलिस उनके घर पहुंच गई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को ऐसे कोई स’बूत नहीं मिले हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से कंगना अपने परिवार के साथ मनाली में ही समय बिता रही हैं।
कंगना ने कहा- रात को सुनी ग’न शॉ’ट की आवाज
इस घ’टना के बारे में बात करते हुए कंगना (Kangana ranaut) ने बताया, ‘मैं रात को करीब 11:30 बजे अपने बेडरूम में थी। हमारे घर में तीन फ्लोर हैं। यहां बाउंड्री वॉल है जिसके पीछे सेब के बगीचे हैं। रात को 11:30 बजे मैंने प’टा’खों जैसी आवाज सुनी। पहले मुझे लगा कि यह प’टा’खों की आवाज है और फिर एक और शॉ’ट हुआ। मुझे थोड़ा अं’देशा हुआ कि यह ग’न शॉ’ट की आवाज है। मैंने तुरंत अपने सिक्योरिटी को बुलाया। और उससे पूछा- क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बच्चे हों। हम जाकर देखेंगे कि यह प’टा’खों की आवाज है या किसी और चीज की। हो सकता है कि उन्होंने कभी बु’लेट की आवाज ना सुनी हो लेकिन मैंने सुनी है। वो देखने के लिए गए लेकिन कोई मिला नहीं। हम यहां पांच लोग थे। जो लोग मेरे साथ थे सबको यही लगता है कि यह बु’लेट की आवाज थी। यह प’टा’खों की आवाज नहीं थी और इसलिए हमने पुलिस को बुलाया।’